Tuesday, November 4, 2025
HomePush Notification'नशे में हो गई गलती', रवि किशन को धमकी देने वाला गिड़गिड़ाकर...

‘नशे में हो गई गलती’, रवि किशन को धमकी देने वाला गिड़गिड़ाकर मांगने लगा माफी, पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी अजय कुमार यादव को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया। आरोपी ने नशे में गलती करने की बात स्वीकारते हुए माफी मांगी।

Ravi Kishan: गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पंजाब से गिरफ्तार है. आरोपी की पहचान लुधियाना जिले के फतेहगढ़ बग्गा कला निवासी अजय कुमार यादव के रूप में हुई है.

गिड़गिड़ाकर माफी मांगने लगा आरोपी

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने मंगलवार को बताया कि सांसद रवि किशन को फोन कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी अजय कुमार यादव को गोरखपुर पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है. वह लुधियाना के फतेहगढ़ इलाके का रहने वाला है. आरोपी पकड़े जाने पर गिड़गिड़ाने लगा. उसने इसके लिए माफी भी मांगी और कहा कि वह मेहनत मजदूरी करके जीवनयापन करता है. उससे नशे की हालत में गलती हो गई थी.

30 अक्टूबर को फोन पर दी थी धमकी

एसपी सिटी ने बताया कि रवि किशन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने पिछली 30 अक्टूबर को उन्हें फोन करके धमकी दी थी कि अगर वह बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए आए तो उन्हें गोली मार दी जाएगी.

मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग कर आरोपी तक पहुंची पुलिस

त्यागी ने बताया कि इस सिलसिले में दर्ज कराई गई शिकायत पर जांच शुरू की गई और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए पंजाब के लुधियाना में यादव के ठिकाने के बारे में पता लगा जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि यादव का बिहार से कोई संबंध नहीं पाया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यादव ने वह धमकी व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते दी थी या किसी के प्रभाव में.

ये भी पढ़ें: Manipur Encounter: मणिपुर में उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में 4 को किया ढेर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular