Monday, July 14, 2025
HomePush NotificationNuh Brij Mandal Yatra: नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले पुलिस...

Nuh Brij Mandal Yatra: नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले पुलिस अलर्ट, इंटरनेट पर पाबंदी, स्कूल बंद, ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी

Haryana Nuh Brij Mandal Yatra: हरियाणा के नूंह में 14 जुलाई को होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद कर दी गई हैं। ड्रोन से निगरानी जारी है। सुरक्षा कारणों से सोमवार को जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

Haryana Nuh Brij Mandal Yatra: हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले पुलिस अलर्ट पर है. यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सरकार ने 13 जुलाई रात 9 बजे से ही क्षेत्र में इंटरनेट और SMS सेवाएं 24 घंटे के लिए सस्पेंड कर दी है. इतना ही नहीं यात्रा को देखते हुए जिले के स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

इंटरनेट सेवाए और SMS सेवाएं रहेंगी सस्पेंड

एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के आदेश के अनुसार, नूंह जिले में इंटरनेट और SMS सेवाएं 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक 24 घंटे के लिए बंद रहेंगी. बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से संबंधित SMS सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी. स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश. डिप्टी कमिश्नर विश्राम मीणा की तरफ से आदेश में कहा गया’ छात्रों की सुरक्षा और सुविधा के हित में, नूंह जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालय सोमवार 14 जुलाई को बंद रहेंगे.

यात्रा के दौरान भारी पुलिस फोर्स रहेगी तैनात

ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. जानकारी के मुताबिक, जगह-जगह पर 2500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. पुलिस चप्पे-चप्पे पर रख रही नजर. वहीं, यात्रा की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, भारी वाहनों के विशेष रूट डायवर्जन एडवाइजरी जारी की गई है. भारी वाहनों को मुख्य मार्गों की जगह अलग रास्ते से गुजरने के निर्देश दिए गए हैं.

क्यों लगाया गया हैं बैन ?

हरियाणा के इस शहर में करीब 2 साल पहले यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी. वीएचपी के जुलूस पर भीड़ ने हमला कर दिया था. जिसके बाद हिंसा भड़क उठी थी. इसमें 2 होमगार्ड समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक नूंह हिंसा में 200 लोग घायल हो गए थे.

इसे भी पढ़ें: फिल्म के सेट पर दर्दनाक हादसा, एक्शन सीन शूट करते समय स्टंटमैन राजू की हुई मौत, सामने आया Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular