Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरPoco C75 हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें...

Poco C75 हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें फीचर्स, प्राइस सहित पूरी डिटेल्स

Poco C75 Launch: स्मार्ट फोन मेकर पोको ने अपना नया स्मार्ट फोन Poco C75 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह फोन Redmi 14C का रिब्रांड वर्जन है. जिसे अगस्त में लॉन्च किया गया था. इसमें MediaTek Helio G81-Ultra प्रोसेसर और 256 GB स्टोरेज दी गई है. फोन में 50MP का रियर कैमरा भी मिलता है. बैटरी की बात करें तो फोन में 5,160 mAh की बैटरी दी गई है. आइए आपको बताते हैं इसकी कीमत और फीचर्स

Poco C75 की कीमत

Poco C75 के 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 129 डॉलर यानि करीब 10,900 रुपए है. जबकि 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 109 डॉलर यानि करीब 9,170 रुपए है. फोन को ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा.

Poco C75 के फीचर्स

Poco C75 में MediaTek Helio G81 Ultra चिप मिलती है. फोन में 6.88 इंच का बड़ा HD+ LCD स्क्रीन है. जिसका रिफ्रेस रेट 120 Hz है. फोन के बैक में सर्कुलर रिंग डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा. फोन में अपर्चर F/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 13MP का कैमरा है.

डिवाइस में पावर के लिए 5160 mAh की बैटरी दी गई है.जो 18 चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 6GB और 8GB रैम का ऑप्शन मिलता है. साथ ही इसमें 8GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है. अगरस्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं. डिवाइस में एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, ई कंपास और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments