Mehul Choksi Arrested: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 13,000 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में संलिप्तता के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी भारतीय जांच एजेंसियों के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद की गई है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हीरा कारोबारी के खिलाफ यह कार्रवाई शनिवार को की गई.
इंटरपोल नोटिस हटाने के बाद बनाई थी गिरफ्तारी की योजना
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए उसके खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस हटाए जाने के बाद, भारतीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बेल्जियम से उसके प्रत्यर्पण की योजना बनाई. CBI और ED ने बेल्जियम से संपर्क साधा. सूत्रों के मुताबिक प्रत्यर्पण अनुरोध के तहत भारतीय एजेंसियों ने 2018 और 2021 में मुंबई की एक विशेष अदालत से जारी दो ओपन एंडेड गिरफ्तारी वारंट बेल्जियम की एजेंसियों के साथ साझा किए. जिससे गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी हो सके.
चोकसी को भारत लाने की कवायद तेज
सूत्रों की माने तो मेहुल चोकसी को जल्द भारत लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. मगर माना जा रहा है कि बेल्जियम की अदालतों में कुछ अड़चनों के कारण इसमें देरी हो सकती है. भारत छोड़ने के बाद से वह 2018 से एंटीगुआ में रह रहा था और चिकित्सा उपचार के लिए बेल्जियम गया था जिसके बाद से वह वहीं था। यहां से वह स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में था. सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी/हिरासत के बाद औपचारिक कागजी कार्रवाई की जा रही है क्योंकि चोकसी चिकित्सीय आधार पर जमानत मांग सकता है. वहीं इस मामले में ईडी और सीबीआई के कानूनी अनुरोध के आधार पर 2019 में प्राधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद से भगोड़ा आर्थिक अपराधी नीरव लंदन की जेल में बंद है. वह भारत में प्रत्यर्पण का विरोध कर रहा है.
चोकसी की गिरफ्तारी पर बोले केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी
बेल्जियम में गिरफ्तार मेहुल चोकसी पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कहा है कि जिन-जिन लोगों ने गरीबों का पैसा खाया उसे वापस करना होगा. देश में सभी के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. मेहुल चोकसी पकड़ा गया है, ये बहुत बड़ी सफलता है। “
#WATCH नागपुर, महाराष्ट्र: बेल्जियम में गिरफ्तार मेहुल चोकसी पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कहा है कि जिन-जिन लोगों ने गरीबों का पैसा खाया उसे वापस करना होगा। देश में सभी के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। मेहुल चोकसी पकड़ा गया… pic.twitter.com/t4OAWEZly9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
PNB घोटाले में आरोपी चोकसी
गौरतलब है कि चोकसी, उसके भांजे एवं भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उनके परिवार के सदस्यों और कर्मचारियों, बैंक अधिकारियों एवं अन्य लोगों पर 2018 में मुंबई में पीएनबी की ‘ब्रैडी हाउस’ शाखा में ऋण धोखाधड़ी के आरोप में दोनों एजेंसियों द्वारा मामला दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें: Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों में निषेधाज्ञा लागू, अब तक 180 गिरफ्तार, सड़कें सुनसान, इंटरनेट बंद