PM Modi Inaugurates Kartavya Bhavan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ‘कर्तव्य भवन’ का उद्घाटन किया, जो प्रस्तावित 10 साझा केंद्रीय सचिवालय भवनों में से पहला है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक ही परिसर में लाना है ताकि प्रशासनिक कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सके.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
कर्तव्य भवन को दिल्ली भर में फैले विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक साथ लाकर दक्षता, नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय,… pic.twitter.com/3K6N7UgXPP
कर्तव्य भवन 03 की पहली इमारत में होंगे ये ऑफिस
साझा केंद्रीय सचिवालय भवनों में से कर्तव्य भवन-03 पहली इमारत है जिसका आज प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया. इस इमारत में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME), कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT), पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय होंगे.
#WATCH दिल्ली के कर्तव्य पथ पर स्थित कर्तव्य भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भवन परिसर में एक वृक्षारोपण किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/0Bgl4u1hep
वर्तमान में पुराने भवनों में चल रहे कार्यालय
वर्तमान में कई प्रमुख मंत्रालय शास्त्री भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन और निर्माण भवन जैसे पुरानी इमारतों में कार्यरत हैं. सरकार के मुताबिक, 1950 और 1970 के दशक के बीच बनाए गए ये भवन अब संरचनात्मक रूप से पुराने हो चुके हैं. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की योजना के अनुसार साझा केंद्रीय सचिवालय के अंतर्गत कुल 10 भवनों का निर्माण किया जाना है. यह परियोजना केंद्र सरकार की ‘सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना’ का हिस्सा है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
(सोर्स:डीडी न्यूज) pic.twitter.com/k1Lz3BGgRp
किस भवन का कब पूरा होगा निर्माण
निर्माणाधीन भवनों में से भवन संख्या 2 और 3 के कार्य अगले माह तक पूरे होने की उम्मीद है, जबकि साझा केंद्रीय सचिवालय (CCS) भवन संख्या 10 का निर्माण कार्य अगले वर्ष अप्रैल तक पूरा हो जाएगा. सीसीएस भवन संख्या 6 और 7 का कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है.
2 वर्षों के लिए कार्यालयों को यहां किया जाएगा स्थानांतरित
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को बताया कि शास्त्री भवन, कृषि भवन, निर्माण भवन और उद्योग भवन में कार्यरत कार्यालयों को 2 वर्षों की अस्थायी अवधि के लिए कस्तूरबा गांधी मार्ग, मिंटो रोड और नेताजी पैलेस में 4 नए स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा, जब तक CCS के शेष भवनों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता.
सरकार ने कुछ भवनों को संरक्षित रखने का प्रस्ताव भी दिया है, जिनमें राष्ट्रीय संग्रहालय, राष्ट्रीय अभिलेखागार, जवाहरलाल नेहरू भवन (विदेश मंत्रालय), डॉ. आंबेडकर ऑडिटोरियम और वाणिज्य भवन शामिल हैं, जो अपेक्षाकृत नए भवन हैं.
नए पीएम आवास का भी होगा निर्माण
‘सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना’ के तहत सरकार पहले ही नया संसद भवन, उपराष्ट्रपति एन्क्लेव और विजय चौक से इंडिया गेट तक फैले कर्तव्य पथ का पुनर्विकास कर चुकी है. साझा केंद्रीय सचिवालय के अतिरिक्त, सरकार एक ‘एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव’ का निर्माण भी कर रही है, जिसमें नया प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), कैबिनेट सचिवालय, इंडिया हाउस और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय होंगे. एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव के दूसरे चरण के अंतर्गत प्रधानमंत्री का नया आवास भी बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, चाईबासा की अदालत ने दी जमानत