Wednesday, August 6, 2025
HomePush NotificationPM Modi ने कर्तव्य भवन-3 का किया उद्घाटन, जानें कौन कौनसे मंत्रालय...

PM Modi ने कर्तव्य भवन-3 का किया उद्घाटन, जानें कौन कौनसे मंत्रालय यहां होंगे शिफ्ट

PM Modi Inaugurates Kartavya Bhavan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्तव्य भवन-03 का उद्घाटन किया, जो साझा केंद्रीय सचिवालय परियोजना की पहली पूरी हुई इमारत है। इसका उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए मंत्रालयों को एक ही परिसर में लाना है।

PM Modi Inaugurates Kartavya Bhavan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ‘कर्तव्य भवन’ का उद्घाटन किया, जो प्रस्तावित 10 साझा केंद्रीय सचिवालय भवनों में से पहला है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक ही परिसर में लाना है ताकि प्रशासनिक कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सके.

कर्तव्य भवन 03 की पहली इमारत में होंगे ये ऑफिस

साझा केंद्रीय सचिवालय भवनों में से कर्तव्य भवन-03 पहली इमारत है जिसका आज प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया. इस इमारत में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME), कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT), पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय होंगे.

वर्तमान में पुराने भवनों में चल रहे कार्यालय

वर्तमान में कई प्रमुख मंत्रालय शास्त्री भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन और निर्माण भवन जैसे पुरानी इमारतों में कार्यरत हैं. सरकार के मुताबिक, 1950 और 1970 के दशक के बीच बनाए गए ये भवन अब संरचनात्मक रूप से पुराने हो चुके हैं. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की योजना के अनुसार साझा केंद्रीय सचिवालय के अंतर्गत कुल 10 भवनों का निर्माण किया जाना है. यह परियोजना केंद्र सरकार की ‘सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना’ का हिस्सा है.

किस भवन का कब पूरा होगा निर्माण

निर्माणाधीन भवनों में से भवन संख्या 2 और 3 के कार्य अगले माह तक पूरे होने की उम्मीद है, जबकि साझा केंद्रीय सचिवालय (CCS) भवन संख्या 10 का निर्माण कार्य अगले वर्ष अप्रैल तक पूरा हो जाएगा. सीसीएस भवन संख्या 6 और 7 का कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है.

2 वर्षों के लिए कार्यालयों को यहां किया जाएगा स्थानांतरित

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को बताया कि शास्त्री भवन, कृषि भवन, निर्माण भवन और उद्योग भवन में कार्यरत कार्यालयों को 2 वर्षों की अस्थायी अवधि के लिए कस्तूरबा गांधी मार्ग, मिंटो रोड और नेताजी पैलेस में 4 नए स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा, जब तक CCS के शेष भवनों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता.

सरकार ने कुछ भवनों को संरक्षित रखने का प्रस्ताव भी दिया है, जिनमें राष्ट्रीय संग्रहालय, राष्ट्रीय अभिलेखागार, जवाहरलाल नेहरू भवन (विदेश मंत्रालय), डॉ. आंबेडकर ऑडिटोरियम और वाणिज्य भवन शामिल हैं, जो अपेक्षाकृत नए भवन हैं.

नए पीएम आवास का भी होगा निर्माण

‘सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना’ के तहत सरकार पहले ही नया संसद भवन, उपराष्ट्रपति एन्क्लेव और विजय चौक से इंडिया गेट तक फैले कर्तव्य पथ का पुनर्विकास कर चुकी है. साझा केंद्रीय सचिवालय के अतिरिक्त, सरकार एक ‘एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव’ का निर्माण भी कर रही है, जिसमें नया प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), कैबिनेट सचिवालय, इंडिया हाउस और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय होंगे. एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव के दूसरे चरण के अंतर्गत प्रधानमंत्री का नया आवास भी बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, चाईबासा की अदालत ने दी जमानत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular