फुलबनी (ओडिशा), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी और चुनाव के बाद उसे विपक्षी दल का दर्जा भी नहीं मिलेगा.कंधमाल और बोलंगीर लोकसभा सीट पर चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि ओडिशा की ‘अस्मिता’ खतरे में है और भाजपा इसकी रक्षा करेगी.उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार बनेगी और ओडिशा में भाजपा सरकार का मुख्यमंत्री वही बेटी या बेटा बनेगा जो उड़िया भाषा और उड़िया संस्कृति को समझता हो.
पीएम मोदी ने बीजद पर साधा निशाना
बीजू जनता दल (बीजद) पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में प्रचुर प्राकृतिक संसाधन होने के बावजूद लोगों को गरीब बनाए रखने के लिए जिम्मेदार लोगों को सत्ता से बाहर किया जाना चाहिए.
”कांग्रेस 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी”
मोदी ने दावा, ‘कांग्रेस को लोकसभा में प्रमुख विपक्षी दल बनने के लिए 10 प्रतिशत सीट नहीं मिल पाएंगी और वह 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी.उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के ‘शहजादे’ 2014 के चुनाव के बाद से वही स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.मेरे शब्दों पर ध्यान दें, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा और इस बार 400 से अधिक सीट जीतेगा.’
केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की उपलब्धियों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि 26 साल पहले आज ही के दिन पोखरण परीक्षण ने दुनिया भर में देश का कद बढ़ाया था.
”ओडिशा की एक आदिवासी बेटी को भारत की राष्ट्रपति बनाया”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराकर लोगों का 500 वर्षों का इंतजार समाप्त किया है.उन्होंने कहा, ”भाजपा ने ओडिशा की एक आदिवासी बेटी को भारत की राष्ट्रपति बनाया, जो सशस्त्र बलों की ‘कमांडर-इन-चीफ’ हैं.”
”ओडिशा एक अमीर राज्य है”
मोदी ने राज्य की बीजद सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ओडिशा एक अमीर राज्य है लेकिन ज्यादातर लोग गरीब हैं.उन्होंने कहा, ‘इसके लिए जिम्मेदार लोगों को राज्य की सत्ता से बाहर किया जाना चाहिए।’
”ओडिशा इन चुनावों में इतिहास रचेगा”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा में 3 रैलियों को संबोधित करने से पहले दावा किया कि राज्य एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में इतिहास रचेगा.उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”यह स्पष्ट है कि ओडिशा इन चुनावों में इतिहास रचेगा!’
सरकार पर लोगों के संपर्क में न रहने का आरोप लगाया
मोदी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजद) सरकार पर लोगों के संपर्क में न रहने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा, ”राजाओं और महाराजाओं के युग में भी शासक आम आदमी के संपर्क में रहते थे, लेकिन ओडिशा में इसकी घोर कमी है।”