Wednesday, November 26, 2025
HomeNational NewsConstitution Day पर पीएम मोदी ने नागरिकों को लिखा पत्र, मतदान को...

Constitution Day पर पीएम मोदी ने नागरिकों को लिखा पत्र, मतदान को बताया सर्वोपरि, संविधान दिवस मनाने के लिए दिया ये सुझाव

76th Constitution Day: संविधान दिवस पर पीएम मोदी ने नागरिकों से संवैधानिक कर्तव्यों के पालन की अपील की और मतदान को लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति बताया। उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूल-कॉलेज 18 वर्ष पूरे कर पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं का सम्मान करें।

76th Constitution Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को नागरिकों से अपने संवैधानिक कर्तव्यों को निभाने का आग्रह किया और कहा कि ये मजबूत लोकतंत्र की नींव हैं. संविधान दिवस पर नागरिकों को संबोधित पत्र में प्रधानमंत्री ने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी पर भी जोर दिया और सुझाव दिया.

पत्र में पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि स्कूल और कॉलेज 18 वर्ष की आयु पूरी करके पहली बार मतदाता बनने वालों का सम्मान करते हुए संविधान दिवस मनाएं.

अधिकार कर्तव्यों के निर्वहन से ही प्राप्त होते हैं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी के इस विचार को याद किया कि अधिकार कर्तव्यों के निर्वहन से ही प्राप्त होते हैं. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि कर्तव्यों का निर्वहन सामाजिक और आर्थिक प्रगति का आधार है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि नीतियां और आज लिए गए निर्णय आने वाली पीढ़ियों के जीवन को आकार देंगे.

प्रधानमंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया कि ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए वे अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखें. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक अलग पोस्ट में लिखा, ‘हमारा संविधान मानवीय गरिमा, समानता और स्वतंत्रता को सर्वोच्च महत्व देता है. यह हमें अधिकारों से सशक्त बनाता है, साथ ही हमें नागरिक के रूप में हमारे कर्तव्यों की भी याद दिलाता है, जिन्हें हमें हमेशा पूरा करने का प्रयास करना चाहिए. ये कर्तव्य एक मजबूत लोकतंत्र की नींव हैं.’ उन्होंने संविधान निर्माताओं को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा, ‘उनकी दूरदर्शिता हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करती रहती है.’

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: 3 दिनों की गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 307 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,978 पर, इन शेयरों में फायदा और नुकसान ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular