Thursday, September 11, 2025
HomePush NotificationPM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा, मॉरीशस के...

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा, मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम संग द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों नेता विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, विज्ञान-प्रौद्योगिकी और समुद्री अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा करेंगे।

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए वाराणसी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और डॉ. रामगुलाम द्विपक्षीय सहयोग के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिसमें विकास साझेदारी और क्षमता विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. दोनों नेता स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा और समुद्री अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा करेंगे.

गंगा आरती में शामिल होंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री

डॉ. रामगुलाम बुधवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका स्वागत किया. वाराणसी का यह दौरा मॉरीशस के प्रधानमंत्री की 9 से 16 सितंबर तक की भारत यात्रा का हिस्सा है. कार्यक्रम के अनुसार, रामगुलाम गुरुवार शाम को गंगा आरती में भाग लेंगे और शुक्रवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे.

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘द्विपक्षीय बैठक के बाद, मॉरीशस का प्रतिनिधिमंडल गंगा आरती में भाग लेगा और काशी विश्वनाथ मंदिर जाएगा. दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा.

काशी में पीएम मोदी की किसी राष्ट्राध्यक्ष के साथ पहली औपचारिक द्विपक्षीय बैठक

भाजपा के स्थानीय मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने कहा कि काशी में प्रधानमंत्री मोदी की किसी राष्ट्राध्यक्ष के साथ यह पहली औपचारिक द्विपक्षीय बैठक होगी. उन्होंने कहा, ‘ऐसे समय में जब भारत के आस-पास के देशों में राजनीतिक उथल-पुथल है, भारत अपने पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत शिंजो आबे की मेजबानी की थी, लेकिन यह पहली बार है जब काशी में किसी राष्ट्राध्यक्ष के साथ औपचारिक वार्ता हो रही है.

वाराणसी को बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनरों से सजाया

मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत में वाराणसी शहर को बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनरों से सजाया गया है. भाजपा ने वाराणसी सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी बैनर लगाए हैं, जिनमें दूध और डेयरी उत्पादों पर GST में कटौती के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया गया है. वाराणसी में भाजपा नेता एवं विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश की तस्वीर वाले एक होर्डिंग पर लिखा था, ‘दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी कम करने के लिए यदुवंश समुदाय की ओर से मोदी जी का धन्यवाद.’

3 स्तरीय होगी सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस के अनुसार, इस प्रतिष्ठित नगरी में आज की स्थिति को देखते हुए 3-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यह शहर पहले भी जी-20 बैठकों और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत शिंजो आबे, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जैसे गणमान्य अतिथियों की मेजबानी कर चुका है.

प्रधानमंत्री मोदी का 2014 के बाद वाराणसी का 52वां दौरा

भाजपा की नगर इकाई के अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने हाल में जीएसटी दरों में कटौती की है, और पार्टी कार्यकर्ता व काशी की जनता उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के बीच 6 स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां भाजपा कार्यकर्ता और नेता प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे. पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि यह प्रधानमंत्री मोदी का 2014 के बाद वाराणसी का 52वां दौरा है. मोदी 2014 में पहली बार वाराणसी से लोकसभा सांसद चुने गए थे.

ये भी पढ़ें: Nepal PM: कौन हैं सुशीला कार्की जो बनेंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, बनारस से उनका क्या है संबंध ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular