Thursday, May 29, 2025
HomePush NotificationPM Modi कल से 4 राज्यों का करेंगे तूफानी दौरा, कई विकास...

PM Modi कल से 4 राज्यों का करेंगे तूफानी दौरा, कई विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत, जानें पूरा शेड्यूल

PM Modi 4 State Visit: प्रधानमंत्री मोदी 29-30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दो दिवसीय यात्रा में वे कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत और उद्घाटन करेंगे। दौरे की शुरुआत सिक्किम से होगी, जहां वे ‘Sikkim@50’ कार्यक्रम में शामिल होकर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

PM Modi 4 State Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार से 4 राज्यों की 2 दिवसीय यात्रा करेंगे और कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. अपने तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने से पहले प्रधानमंत्री अपने व्यस्त कार्यक्रमों के तहत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, सिक्किम का करेंगे दौरा

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मोदी 29 और 30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. वह गुरुवार को ‘सिक्किम ऐट 50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है’ कार्यक्रम से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे और सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे.

कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पश्चिम बंगाल में वह अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में नगर गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे और शाम को बिहार में पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. वह शुक्रवार को बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश में वह कानपुर नगर में करीब 20,900 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे तथा सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे.

9 जून को है मोदी सरकार की वर्षगांठ

बता दें कि मोदी ने राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों का दौरा किया है तथा 9 जून को अपनी सरकार की वर्षगांठ से पहले वह और भी राज्यों का दौरा करेंगे. 9 जून को ही उन्होंने पिछले साल अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी. विभिन्न राज्यों के दौरों में अपने भाषणों में उन्होंने विकास संदेश के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को सख्त संदेश भी दिया।

सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

4 राज्यों के उनके दौरे का जिक्र करते हुए बयान में कहा गया है कि सिक्किम सरकार ने ‘‘सुनाउलो, समृद्ध और समर्थ सिक्किम’’ थीम के तहत एक साल तक गतिविधियों की एक लंबी श्रृंखला की योजना बनाई है, जिसमें सिक्किम की सांस्कृतिक समृद्ध, परंपरा, प्राकृतिक वैभव और इसके इतिहास का जश्न मनाया जाएगा.

उनके द्वारा शुरू की जाने वाली परियोजनाओं में नामची में 750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना 500 बिस्तरों वाला नया जिला अस्पताल, सांगाचोलिंग में यात्री रोपवे और गंगटोक के सांगखोला में अटल अमृत उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल में CGD परियोजना की करेंगे शुरुआत

पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार और कूचबिहार में नगर गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना भारत में सीजीडी नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी. कुल 1010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य 2.5 लाख से अधिक घरों, 100 से अधिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप से प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराना है। इसके अलावा सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (एमडब्ल्यूपी) लक्ष्यों के अनुरूप लगभग 19 सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) स्टेशन स्थापित करके वाहनों के लिए सीएनजी उपलब्ध कराना भी इस परियोजना का उद्देश्य है. इससे सुविधाजनक, विश्वसनीय, पर्यावरण के अनुकूल और लागत प्रभावी ईंधन आपूर्ति होगी और क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

पटना में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन

पटना एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. नए टर्मिनल पर हर साल करीब एक करोड़ यात्रियों को सुविधा देने की क्षमता है. मोदी 1,410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले बिहटा हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखेंगे. काराकाट में शुरू की जाने वाली परियोजनाओं में औरंगाबाद जिले में नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना, द्वितीय चरण (तीन गुणा 800 मेगावाट) शामिल है, जिसकी लागत 29,930 करोड़ रुपये से अधिक है। इसका उद्देश्य बिहार और पूर्वी भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र में सस्ती बिजली उपलब्ध होगी. प्रधानमंत्री बक्सर और भरौली के बीच एक नए गंगा पुल के निर्माण के अलावा राज्य में विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन खंड का करेंगे उद्घाटन

उत्तर प्रदेश में वह 2,120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले, चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन से कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन खंड का उद्घाटन करेंगे. इसमें 14 स्टेशन शामिल होंगे, जिनमें 5 नए भूमिगत स्टेशन होंगे जो शहर के प्रमुख स्थलों और वाणिज्यिक केंद्रों को मेट्रो नेटवर्क में जोड़ेंगे. वह सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे और बिजली एवं सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. बयान के अनुसार, वह प्रधानमंत्री आयुष्मान वय वंदना योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक वितरित करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Kamal Haasan News: अभिनेता कमल हासन की राज्यसभा में होगी एंट्री, DMK करेगी समर्थन, एक सीट MNM को दी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular