SCO Summit 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में जापान और चीन की यात्रा पर रवाना होंगे। यह दौरा भारत की विदेश नीति और रणनीतिक कूटनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। 30 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी जापान पहुंचेंगे, जहां वे जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस बैठक के दौरान दोनों देश रणनीतिक, आर्थिक और तकनीकी सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच चीन के तियानजिन शहर में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट 2025 में भाग लेंगे। 2019 के बाद यह उनकी पहली चीन यात्रा होगी। समिट में क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद, व्यापार और बहुपक्षीय सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों की रूस से तेल खरीद पर सवाल उठाए हैं और दावा किया है कि ये देश अमेरिकी डॉलर की वैश्विक भूमिका को चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी की यह यात्रा न केवल भारत की कूटनीतिक मौजूदगी को मजबूती देगी, बल्कि वैश्विक मंचों पर भारत की रणनीतिक स्थिति को भी परिभाषित करेगी।