Thursday, October 23, 2025
HomePush NotificationPM Modi ASEAN Summit: पीएम मोदी आसियान शिखर सम्मेलन में वर्चुअली होंगे...

PM Modi ASEAN Summit: पीएम मोदी आसियान शिखर सम्मेलन में वर्चुअली होंगे शामिल, जानें आखिर प्रधानमंत्री क्यों नहीं जा रहे मलेशिया ?

PM Modi ASEAN Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह मलेशिया में होने वाले आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। उन्होंने गुरुवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से फोन पर बातचीत के दौरान इसकी जानकारी दी।

PM Modi ASEAN Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि वह अगले सप्ताह मलेशिया में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे. मोदी ने गुरुवार को फोन पर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को यह सूचना दी.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई. उन्हें मलेशिया की आसियान की अध्यक्षता के लिए बधाई दी और आगामी शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ‘आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उत्सुक हूं.’

वहीं, पीएम मोदी से बातचीत के बाद अनवर इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘हमने इस महीने के अंत में कुआलालंपुर में होने वाले 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा की. उन्होंने (मोदी) मुझे बताया कि उस समय भारत में चल रहे दीपावली समारोह के कारण वे वर्चुअल माध्यम से इसमें शामिल होंगे.’उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं और उन्हें और भारत के सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं.’

26 से 28 अक्टूबर को होनी हैं बैठकें

दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) की बैठकें 26 से 28 अक्टूबर को होनी है. मलेशिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ आसियान समूह के वार्ता साझेदार कई देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है. ट्रंप 26 अक्टूबर को 2 दिवसीय यात्रा पर कुआलालंपुर जाएंगे.

आसियान में शामिल हैं ये देश

आसियान-भारत वार्ता संबंध 1992 में क्षेत्रीय साझेदारी की स्थापना के साथ शुरू हुए. यह दिसंबर 1995 में पूर्ण वार्ता साझेदारी और 2002 में शिखर सम्मेलन स्तरीय साझेदारी में परिवर्तित हो गया. दोनों देशों के बीच संबंध 2012 में रणनीतिक साझेदारी स्तर तक बढ़ गए. आसियान के 10 सदस्य देशों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमा और कंबोडिया शामिल हैं.

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और आसियान के बीच द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसमें व्यापार और निवेश के साथ-साथ सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

ये भी पढ़ें: Delhi Encounter: दिल्ली के रोहिणी में एनकाउंटर, बिहार की सिग्मा गैंग के 4 मोस्ट वांटेड ढेर, चुनाव के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular