Thursday, November 27, 2025
HomeNational NewsLord Ram statue in Goa: गोवा में लगी दुनिया की सबसे ऊंची...

Lord Ram statue in Goa: गोवा में लगी दुनिया की सबसे ऊंची राम मूर्ति, पीएम मोदी आज करेंगे अनावरण, जानें इसकी खास बातें

Lord Ram statue in Goa: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को दक्षिण गोवा स्थित श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में भगवान राम की 77 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मठ की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास डेम्पो ने बताया कि पीएम मोदी दोपहर 3.45 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे, जिसके लिए परिसर में विशेष हेलीपैड बनाया गया है।

Lord Ram statue in Goa: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को दक्षिण गोवा जिले में श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में भगवान राम की 77 फुट ऊंची कांस्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे. मठ की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास डेम्पो ने बताया कि प्रधानमंत्री दोपहर 3.45 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. मठ परिसर में एक विशेष हेलीपैड बनाया गया है.

दुनिया की श्रीराम की सबसे ऊंची मूर्ति होगी

गोवा लोक निर्माण विभाग के मंत्री दिगंबर कामत ने कहा कि गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का डिजाइन तैयार करने वाले मूर्तिकार राम सुतार ने ही भगवान राम की मूर्ति बनाई है. यह दुनिया में श्री राम की सबसे ऊंची मूर्ति होगी. सदियों से आध्यात्मिक केंद्र के रूप में सेवारत मठ के परिसर का पूरी तरह से नवीनीकरण किया गया है और इसे आधुनिक रूप दिया गया है.’

मठ में बने मंदिर भी जाएंगे पीएम मोदी

डेम्पो ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को संबोधित करने से पहले मठ में बने मंदिर भी जाएंगे. गोवा के राज्यपाल अशोक गजपति राजू, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और राज्य के कैबिनेट मंत्री इस समारोह में शामिल होंगे.

मठ में प्रतिदिन 7 से 10 हजार लोगों के आने की उम्मीद

मठ परंपरा के 550 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. डेम्पो ने बताया कि गोवा में मठ परिसर का निर्माण 370 साल पहले कैनाकोना (दक्षिण गोवा जिला) के पार्टागल गांव में किया गया था. उन्होंने बताया कि इन दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है और प्रतिदिन 7,000 से 10,000 लोगों के मठ परिसर में आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, कहा- ‘अगले साल G-20 समिट के लिए नहीं बुलाऊंगा’, रियायतें भी की बंद, जानें अमेरिकी राष्ट्रपति की नाराजगी की वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular