Thursday, September 18, 2025
HomePush NotificationPM Modi Banswara Visit: पीएम मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा में...

PM Modi Banswara Visit: पीएम मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा में परमाणु ऊर्जा परियोजना की रखेंगे आधारशिला, BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने लिया तैयारियों का जायजा

PM Modi Banswara Visit: पीएम नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा का दौरा करेंगे, जहां वे 45,000 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बांसवाड़ा का दौरा किया।

PM Modi Banswara Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे. वह बांसवाड़ा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बांसवाड़ा का दौरा किया.

परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधार शिला रखेंगे पीएम मोदी

मदन राठौड ने बांसवाड़ा में पत्रकारों से कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखने के लिए बांसवाड़ा आएंगे. प्रस्तावित परियोजना में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है और यह ऊर्जा विकास के क्षेत्र में राजस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगी.यह राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. तैयारियां चल रही हैं और पार्टी नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हुए हैं. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे.

‘परियोजना पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप’

उन्होंने आगे कहा कि परमाणु ऊर्जा परियोजना ऊर्जा क्षेत्र में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता में योगदान देगी. यह परियोजना प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जहां देश बिजली, पानी और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अपने पैरों पर खड़ा होगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राठौड़ ने कहा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए समाज को बांटने की कोशिश करने वाली ताकतों को हतोत्साहित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, कंपनी ने कार की कीमतों में 46,400 रुपये से 1.29 लाख रुपये तक कटौती का किया ऐलान, जानें कितना होगा फायदा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular