Monday, January 13, 2025
Homeजम्मू-कश्मीरPM Modi ने जम्मू-कश्मीर में जेड-मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन, जानिए क्यों...

PM Modi ने जम्मू-कश्मीर में जेड-मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन, जानिए क्यों है खास और क्या होगा इससे फायदा ?। Z-Morh Tunnel Jammu Kashmir

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया, इससे सोनमर्ग पर्यटक स्थल तक पूरे साल पहुंचना सुलभ हो जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने किया सुरंग का निरीक्षण: Z-Morh सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग का निरीक्षण भी किया और सुरंग के बारे में जानकारी ली.

टनल से होगा क्या फायदा ?

मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच दो लेन की सड़क सुरंग 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई है. इसमें आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा निकास मार्ग भी है. समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले मार्गों से हटकर लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को बढ़ाएगी. यह सुरंग रक्षा के नजरिए से भी महत्वपूर्ण है

पीएम मोदी सुरंग बनाने वाले श्रमिकों से करेंगे मुलाकात

पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री मोदी का उन श्रमिकों से मिलने का कार्यक्रम है, जिन्होंने इस सुरंग को बनाने के लिए कठोर परिस्थितियों में सावधानीपूर्वक काम किया.

इस खबर को भी पढ़ें: Delhi Weather: घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में दिल्ली

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments