Sunday, September 21, 2025
HomeNational NewsPM Modi Tripura Visit: त्रिपुरा में पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर का पीएम मोदी...

PM Modi Tripura Visit: त्रिपुरा में पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर का पीएम मोदी सोमवार को करेंगे उद्घाटन, महाराजा धन्य माणिक्य ने 1501 में कराया था निर्माण

PM Modi Tripura Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितंबर को त्रिपुरा के गोमती जिले में पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर का उद्घाटन करेंगे। 52 करोड़ रुपये की लागत से प्रसाद योजना के तहत हुए इस पुनर्विकास का उद्देश्य पूर्वोत्तर में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।

PM Modi Tripura Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को त्रिपुरा आएंगे और गोमती जिले में पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर का उद्घाटन करेंगे. यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है और इसका पुनर्विकास केंद्र की प्रसाद (तीर्थयात्रा पुनरुद्धार एवं आध्यात्मिक संवर्धन अभियान) योजना के तहत 52 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है ताकि पूर्वोत्तर राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके. इसका निर्माण महाराजा धन्य माणिक्य ने 1501 में करवाया था.

त्रिपुरेश्वरी मंदिर का करेंगे उद्घाटन

गोमती की जिला मजिस्ट्रेट रिंकू लाठेर ने बताया, ‘मोदी 22 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे उदयपुर पहुंचेंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे तथा पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर का उद्घाटन करेंगे. यह 45 मिनट का कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री इस दौरान कोई भाषण नहीं देंगे. प्रधानमंत्री के दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

हेलीकॉप्टर से पलाटाना जाएंगे पीएम मोदी

अधिकारियों ने बताया कि मोदी अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) एयरपोर्ट पर उतरेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से पलाटाना जाएंगे, जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वह सड़क मार्ग से मंदिर जाएंगे. लाठेर ने कहा, ‘सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, पलाटाना पावर प्लांट से मंदिर तक प्रधानमंत्री की आवाजाही का पूर्ण परीक्षण किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री माणिक साहा, उनके कैबिनेट सहयोगी, अधिकारी और आम लोग मौजूद रहेंगे.

2014 के बाद से पीएम मोदी का 11 वां दौरा

मुख्यमंत्री साहा राज्य के वित्त मंत्री प्रणजीत सिंह रॉय, डीजीपी अनुराग धनखड़ और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. मोदी का 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह राज्य का 11वां दौरा होगा.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular