Sunday, July 20, 2025
HomePush NotificationPM Modi Uk Maldives Visit: ब्रिटेन और मालदीव की 4 दिवसीय यात्रा...

PM Modi Uk Maldives Visit: ब्रिटेन और मालदीव की 4 दिवसीय यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, जानें क्यों महत्वपूर्ण है ये यात्रा ?

PM Modi UK-Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई से ब्रिटेन और मालदीव की 4 दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा का उद्देश्य व्यापार, निवेश और रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है. पहले चरण में वे लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर से मुलाकात कर भारत-ब्रिटेन संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह उनकी ब्रिटेन की चौथी यात्रा होगी। मालदीव यात्रा में भी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने पर जोर रहेगा।

PM Modi Uk Maldives Visit: पीएम मोदी बुधवार से ब्रिटेन और मालदीव की 4 दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. इस यात्रा का उद्देश्य व्यापार, निवेश और रक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, अपनी यात्रा के पहले चरण में, मोदी लंदन जाएंगे और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर के साथ व्यापक वार्ता करेंगे.

ब्रिटेन के पीएम से करेंगे व्यापक चर्चा

रविवार को दोनों देशों की यात्रा की घोषणा करते हुए कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी, स्टॉर्मर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे, साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे. मोदी की 23-24 जुलाई की ब्रिटेन यात्रा, इस देश की उनकी चौथी यात्रा होगी.

महाराजा चार्ल्स तृतीय से भी कर सकते मुलाकात

विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के महाराजा चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करने की संभावना है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘यात्रा के दौरान दोनों पक्ष व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों पर विशेष ध्यान देते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे.’

मालदीव के स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में होंगे शामिल

लंदन से मोदी मालदीव जाएंगे. वह मुख्य रूप से 26 जुलाई को मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने मालदीव जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर 25 से 26 जुलाई तक मालदीव की राजकीय यात्रा पर रहेंगे.

राष्ट्रपति मुइज्जू से मुलाकात कर आपसी हितों के मुद्दों पर करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे और ‘व्यापक आर्थिक एवं समुद्री सुरक्षा साझेदारी’ के लिए भारत-मालदीव संयुक्त दृष्टिकोण के कार्यान्वयन में प्रगति का जायजा लेंगे. यह संयुक्त दृष्टिकोण पिछले साल अक्टूबर में मुइज्जू की भारत यात्रा के दौरान अपनाया गया था.

विदेश मंत्रालय ने बयान में कही ये बात

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘यह यात्रा भारत द्वारा अपने समुद्री पड़ोसी, मालदीव को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाती है, जो भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और विजन महासागर (क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति) में एक विशेष स्थान रखता है. यह यात्रा दोनों पक्षों को घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ें: Meenakshi Lekhi Injured: कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घायल हुईं पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, कमर में लगी गंभीर चोट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular