PM Modi Address to Nation: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात करीब 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत के बाद उनका पहला संबोधन होगा. प्रधानमंत्री का यह संबोधन भारत और पाकिस्तान के बीच सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर बनी सहमति के 2 दिन बाद होने वाला है. यह सहमति 4 दिन तक सीमा के आरपार हमलों के बाद बनी.
भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत का बदला लेने के लिए भारत ने 6 मई की देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था. इसके तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को कई भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया.
भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान
इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियां सहित कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया. पसरूर और सियालकोट बेस पर रडार साइट को भी सटीक हथियारों का इस्तेमाल करके निशाना बनाया गया, जिससे भारी नुकसान हुआ.
DGMO स्तर पर होगी दूसरी वार्ता
सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा है कि लड़ाई में 35-40 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं और भारत ने अपने वांछित लक्ष्य हासिल कर लिए हैं. घई आज शाम अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात करने वाले हैं, जो शनिवार के बाद दोनों DGMO की दूसरी वार्ता होगी।
इसे भी पढ़ें: India Pak Ceasefire: ‘युद्ध कोई रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म नहीं,’ भारत पाक सीजफायर पर बोले पूर्व सेना प्रमुख मनोज नरवणे