PM Modi Address To Nation: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. हालांकि, शाम को उनके संबोधन के विषय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. उनका यह संबोधन नवरात्रि की पूर्व संध्या पर होगा. नवरात्रि के पहले दिन यानि 22 सितंबर से GST दरों में कटौती लागू होगी और इससे बड़ी संख्या में उत्पादों की कीमतों में कमी आने की संभावना है. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री GST रिफॉर्म को लेकर बात कर सकते हैं.
GST 2.0 नवरात्र के पहले दिन से हो रहा लागू
सरकार ने GST 2.0 के तहत टैक्स स्ट्रक्चर को काफी सरल बना दिया है। अब सिर्फ 2 GST स्लैब रहेंगे 5% और 18%. पहले के 12% और 28% टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया गया है. 12% वाले ज़्यादातर प्रोडक्ट्स को अब 5% स्लैब में लाया गया है. 28% वाले अधिकांश प्रोडक्ट्स को 18% स्लैब में शामिल किया गया है. कुछ खास चीज़ों पर GST रेट को शून्य (0%) कर दिया गया है. इसका सीधा मतलब है कि 22 सितंबर के बाद कई प्रोडक्ट्स पर GST
बिल्कुल नहीं लगेगा, जिससे ये चीज़ें पहले से कहीं ज़्यादा सस्ती हो जाएंगी.
50% टैरिफ और H1B वीजा शुल्क पर हो सकती चर्चा
ऐसा माना जा रहा है कि आज शाम संबोधन के दौरान पीएम मोदी ट्रंप प्रशासन के 50% टैरिफ और नए H1B वीज़ा शुल्क जैसे मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री का यह भाषण ऐसे समय पर हो रहा है जब अंतरराष्ट्रीय फैसलों का सीधा असर भारत की अर्थव्यवस्था और व्यापारिक माहौल पर देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि आम जनता के साथ-साथ उद्योग जगत की भी निगाहें इस संबोधन पर टिकी हुई हैं.
मोदी ने पहले भी राष्ट्र को संबोधित करते हुए की हैं बड़ी घोषणाएं
मोदी ने पहले भी राष्ट्र को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणाएं की हैं, जैसे 2016 में नोटबंदी या 2019 में भारत द्वारा ‘उपग्रह विध्वंसक प्रक्षेपास्त्र’ का सफल परीक्षण शामिल है. इस परीक्षण से भारत इस तरह की क्षमता रखने वाले विशिष्ट देशों के समूह में शामिल हो गया था. उन्होंने 2020 में कोविड-19 के प्रकोप के बाद भी अपने संबोधनों के माध्यम से लोगों से सीधे संपर्क किया, उन्हें लॉकडाउन के बारे में जानकारी दी, सुझाव दिए या देश और दुनिया को प्रभावित करने वाले सबसे गंभीर स्वास्थ्य संकटों में से एक से निपटने के लिए सरकार के उपायों पर प्रकाश डाला।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप सुपर 4 में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, दोनों टीमों में देखने को मिल सकते ये बदलाव