PM Modi Address To Nation: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. हालांकि, शाम को उनके संबोधन के विषय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. उनका यह संबोधन नवरात्रि की पूर्व संध्या पर होगा. नवरात्रि के पहले दिन यानि 22 सितंबर से GST दरों में कटौती लागू होगी और इससे बड़ी संख्या में उत्पादों की कीमतों में कमी आने की संभावना है. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री GST रिफॉर्म को लेकर बात कर सकते हैं.
GST 2.0 नवरात्र के पहले दिन से हो रहा लागू
सरकार ने GST 2.0 के तहत टैक्स स्ट्रक्चर को काफी सरल बना दिया है। अब सिर्फ 2 GST स्लैब रहेंगे 5% और 18%. पहले के 12% और 28% टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया गया है. 12% वाले ज़्यादातर प्रोडक्ट्स को अब 5% स्लैब में लाया गया है. 28% वाले अधिकांश प्रोडक्ट्स को 18% स्लैब में शामिल किया गया है. कुछ खास चीज़ों पर GST रेट को शून्य (0%) कर दिया गया है. इसका सीधा मतलब है कि 22 सितंबर के बाद कई प्रोडक्ट्स पर GST
बिल्कुल नहीं लगेगा, जिससे ये चीज़ें पहले से कहीं ज़्यादा सस्ती हो जाएंगी.
50% टैरिफ और H1B वीजा शुल्क पर हो सकती चर्चा
ऐसा माना जा रहा है कि आज शाम संबोधन के दौरान पीएम मोदी ट्रंप प्रशासन के 50% टैरिफ और नए H1B वीज़ा शुल्क जैसे मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री का यह भाषण ऐसे समय पर हो रहा है जब अंतरराष्ट्रीय फैसलों का सीधा असर भारत की अर्थव्यवस्था और व्यापारिक माहौल पर देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि आम जनता के साथ-साथ उद्योग जगत की भी निगाहें इस संबोधन पर टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप सुपर 4 में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, दोनों टीमों में देखने को मिल सकते ये बदलाव