Thursday, October 9, 2025
HomePush NotificationPM Modi ने ट्रंप के गाजा पीस प्लान के पहले चरण के...

PM Modi ने ट्रंप के गाजा पीस प्लान के पहले चरण के समझौते का स्वागत किया, इजरायल के पीएम नेतन्याहू की तारीफ में कही ये बात

PM Modi Welcomes Gaza Peace Plan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत किया है, जिसके तहत इज़रायल और हमास ने लड़ाई रोकने पर सहमति जताई है।

PM Modi Welcomes Gaza Peace Plan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए उस समझौते का गुरुवार को स्वागत किया जिसके तहत इजराइल और हमास ने गाजा में लड़ाई रोकने का फैसला किया है. मोदी ने कहा कि यह समझौता इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मजबूत नेतृत्व का भी प्रतिबिंब है.

पीएम मोदी ने शांति समझौते का किया स्वागत

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं. यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मजबूत नेतृत्व का भी प्रतिबिंब है. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता पहुंचने से उन्हें राहत मिलेगी और स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा.’

डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि इजराइल एवं हमास शांति योजना के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं. जिससे युद्ध रोकने और कम से कम कुछ बंधकों एवं कैदियों की रिहाई संभव हो पाएगी. ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इज़रायल और हमास दोनों ने हमारी शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. ट्रंप ने इसे गाजा में युद्ध खत्म करने की दिशा में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कदम बताया है.

शांति योजना के पहले चरण में क्या होगा ?

शांति योजना के पहले चरण में हमास इस सप्ताह के अंत में सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा करने की योजना बना रहा है जबकि इजराइली सेना गाजा के अधिकतर हिस्से से वापसी शुरू कर देगी. इजरायल भी अपनी जेलों से फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. हालांकि संख्या कितनी होगी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि रिहाई प्रक्रिया 72 घंटे के अंदर पूरी होगी.

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, Sensex 201 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,109 पर, इन कंपनियों के शेयर में फायदा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular