Thursday, July 3, 2025
HomePush NotificationPM Modi in Ghana: पीएम मोदी को घाना के राष्ट्रीय सम्मान से...

PM Modi in Ghana: पीएम मोदी को घाना के राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया, दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना में उनके “प्रतिष्ठित शासन कौशल और वैश्विक नेतृत्व” के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से नवाजा गया। घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।

PM Modi in Ghana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके ”प्रतिष्ठित शासन कौशल और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व’’ के लिए घाना के राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया. घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने पीएम मोदी को बुधवार को इस पुरस्कार से सम्मानित किया.

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है. मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से यह पुरस्कार विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं.

यह सम्मान एक जिम्मेदारी भी देता है : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस सम्मान को दोनों देशों के युवाओं की आकांक्षाओं और उज्ज्वल भविष्य, घाना और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों तथा उनकी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं एवं विविधता को समर्पित किय. उन्होंने कहा, ‘यह सम्मान एक जिम्मेदारी भी देता है और वह जिम्मेदारी भारत-घाना मित्रता को और मजबूत बनाने के लिए काम करने की है. भारत घाना के लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और एक भरोसेमंद दोस्त एवं विकास में भागीदार के रूप में योगदान देना जारी रखेगा.’

‘यह पुरस्कार ‘दोनों देशों के बीच मित्रता को और गहरा करता है’

विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री को उनके ‘प्रतिष्ठित शासन कौशल और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व’ के लिए दिया गया है.प्रधानमंत्री ने इस विशेष सम्मान के लिए घाना के लोगों और सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्य और परंपराएं इस साझेदारी को पोषित करती रहेंगी.’ उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार ‘दोनों देशों के बीच मित्रता को और गहरा करता है तथा उन्हें द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की नयी जिम्मेदारी सौंपता है.’

‘यात्रा भारत-घाना संबंधों को नई गति प्रदान करेगी’

विदेश मंत्रालय के अनुसार, मोदी ने विश्वास जताया कि घाना की उनकी ‘‘ऐतिहासिक’’ राजकीय यात्रा भारत-घाना संबंधों को नई गति प्रदान करेगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘यह भारत-घाना के बीच गहरे और दीर्घकालिक संबंधों का प्रमाण है.’

इससे पहले, मोदी और महामा के बीच बुधवार को व्यापक वार्ता होने के बाद दोनों देशों ने अपने संबंधों को व्यापक साझेदारी के स्तर तक विस्तार दिया. प्रधानमंत्री मोदी की घाना की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है और 3 दशकों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली घाना यात्रा है.

इसे भी पढ़ें: Mali Indians Abducted: आतंकी हमलों के बीच माली में 3 भारतीयों का अपहरण, भारत ने की तुरंत रिहाई सुनिश्चित करने की अपील

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular