Friday, July 18, 2025
HomeBiharPM Modi Bangal Visit : पीएम मोदी का वेस्ट बंगाल का दौरा,...

PM Modi Bangal Visit : पीएम मोदी का वेस्ट बंगाल का दौरा, 12,000 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर दौरे पर जाएंगे, जहां वे 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। इनमें गैस पाइपलाइन, स्वच्छ ऊर्जा, रेल लाइन दोहरीकरण और सड़क पुल परियोजनाएं शामिल हैं। यह दौरा विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, जबकि ममता बनर्जी भी 21 जुलाई को शहीद दिवस रैली करेंगी।

PM Modi Bihar-Bangal Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और इस दौरान दुर्गापुर में भारतीय जनता पार्टी (भजपा) की ओर से आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वह राज्य के लिए पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में मोदी के इस दौरे को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है क्योंकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की 21 जुलाई को यहां शहीद दिवस रैली करेंगी।

शहीद दिवस पर TMC की आखिरी रैली

राज्य में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, प्रधानमंत्री बिहार से दुर्गापुर पहुंचेंगे। सबसे पहले वह एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वह विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वह पार्टी द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस महीने की शुरुआत में भाजपा की राज्य इकाई का नया अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य को नियुक्त किये जाने के बाद प्रधानमंत्री का यह पश्चिम बंगाल का पहला दौरा होगा।राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक विधानसभा चुनाव से पहले यह तृणमूल कांग्रेस की आखिरी शहीद दिवस रैली होगी, इसलिए बनर्जी इस मंच का इस्तेमाल अपनी मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा को एक स्पष्ट राजनीतिक संदेश देने के लिए कर सकती हैं। उम्मीद है कि वह मतदाताओं को लुभाने के लिए नई योजनाओं की भी घोषणा करेंगी।

1950 करोड़ रुपये की सीजीडी परियोजना की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

ममता ने बुधवार को कई भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों के कथित उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ कोलकाता में विरोध मार्च निकाला था। प्रधानमंत्री मोदी अपने बंगाल दौरे के दौरान तेल और गैस अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की लगभग 1,950 करोड़ रुपये की नगर गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री इस अवसर पर 1,190 करोड़ रुपये की लागत से महत्वाकांक्षी जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन (पीएम ऊर्जा गंगा) परियोजना के तहत बिछाई गई दुर्गापुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के 132 किलोमीटर लंबे दुर्गापुर-कोलकाता खंड को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह खंड पूर्व बर्धमान, हुगली और नदिया जिलों से होकर गुजरता है और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन के अलावा लाखों घरों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जा सकेगी।

मोदी इस अवसर पर स्वच्छ ऊर्जा के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए दामोदर घाटी निगम के अंतर्गत दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र और रघुनाथपुर ताप विद्युत केंद्र में स्थापित फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणालियों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि 1,457 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली प्रदूषण नियंत्रण ‘रेट्रोफिटिंग’ परियोजना से वायु की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होने तथा क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन सुनिश्चित होने की उम्मीद है।

पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री पुरुलिया में 390 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 36 किलोमीटर लंबी पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन के दोहरीकरण का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि बेहतर रेल संपर्क से जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, रांची और कोलकाता जैसे केन्द्रों के बीच औद्योगिक माल ढुलाई में सुविधा होगी। मोदी दुर्गापुर दौरे के दौरान पश्चिम बर्धमान जिले के तोपसिया और पांडबेश्वर में सेतु भारतम कार्यक्रम के तहत 380 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दो नए ऊपरगामी सड़क पुलों (आरओबी) का उद्घाटन करेंगे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular