PM Modi 5 Nation Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 5 देशों की यात्रा पर रवाना हो गए. पीएम मोदी इस दौरान घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया भी जाएंगे और ब्राजील में BRICS शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे. यह पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी की सबसे लंबी राजनयिक यात्रा होगी, 8 दिवसीय यात्रा 9 जुलाई को समाप्त होगी.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के लिए रवाना हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया सहित पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। pic.twitter.com/SSuSZ8rc35
घाना से होगी विदेश दौरे की शुरुआत
पीएम अपने विदेश दौरे की शुरुआत घाना से कर रहे हैं. यह प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. पीएम मोदी 03 से 04 जुलाई, 2025 तक त्रिनिदाद और टोबैगो (T&T) की आधिकारिक यात्रा करेंगे. 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील का दौरा करेंगे, जो 6 से 18 जुलाई तक रियो डी जेनेरियो में आयोजित किया जाएगा.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया सहित पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में BRICS शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
यह पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी की सबसे लंबी राजनयिक यात्रा… pic.twitter.com/RIAjEZzvUo
प्रथम चरण में जाएंगे घाना
यात्रा की शुरुआत घाना के दौरे से हो रही है. पीएम मोदी 2 दिन (2-3 जुलाई) घाना का दौरा करेंगे. पीएम मोदी घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं. प्रधानमंत्री की घाना की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. पिछले 3 दशकों में पहली बार कोई भारतीय पीएम घाना यात्रा पर जा रहा है.
दूसरे चरण में जाएंगे त्रिनिदाद और टोबैगो
पीएम मोदी विदेश यात्रा के दूसरे चरण में 03 से 04 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे. साल 1999 के बाद किसी भारतीय पीएम की यह पहली त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा होगी.
तीसरे चरण में जाएंगे अर्जेंटीना
पीएम मोदी अपनी यात्रा के तीसरे चरण में 4 से 5 जुलाई तक अर्जेटीना की यात्रा पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय ने बयान में बताया कि पीएम मोदी की द्विपक्षीय यात्रा से भारत और अर्जेंटीना के बीच बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी.
चौथे चरण में पीएम मोदी जाएंगे ब्राजील
पीएम मोदी विदेश यात्रा के चौथे चरण में 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. बता दें कि पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर वहां की यात्रा कर रहे हैं.
पांचवें और अंतिम चरण में पीएम मोदी जाएंगे नामीबिया
प्रधानमंत्री मोदी पांचवें और अंतिम चरण में नामीबिया के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी नदैतवा के साथ द्विपक्षीय स्तर की वार्ता करेंगे. पीएम मोदी द्वारा नामीबिया की संसद को भी संबोधित किए जाने की उम्मीद है.