Thursday, April 24, 2025
HomeBiharPM Modi On Pahalgam Attack: 'आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी',...

PM Modi On Pahalgam Attack: ‘आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी का सख्त संदेश

Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी ने आतंकियों को कड़ा संदेश दिया, उन्होंने कहा- भारत पहलगाम हमले में शामिल हर आतंकी और उनके आकाओं को खोजकर ऐसी सजा देगा जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. 'हम धरती के आखिरी छोर तक उनका पीछा करेंगे. आतंकवाद कभी भारत का मनोबल नहीं तोड़ पाएगा.''

PM Modi On Pahalgam Attack: पहलगाम में आतंकी को लेकर पीएम मोदी ने बिहार की धरती से आतंकियों और उनके मददगारों को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि भारत पहलगाम आतंकी हमले में शामिल एक-एक आतंकवादी और उनके आकाओं का पता लगाएगा, उन्हें खोजेगा और ऐसी सजा देगा कि उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. बिहार के मधुबनी में पंचायती राज दिवस एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मैं बिहार की धरती से पूरी दुनिया को बता देना चाहता हूं कि भारत एक-एक आतंकवादी और उनके आकाओं की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा. उन्होंने अंग्रेजी में कहा, ‘विल परस्यू देम टू एंड्स ऑफ द अर्थ. इंडियाज स्पिरिट विल नेवर बी ब्रॉकन बाई टेररिज्म (धरती के आखिरी छोर तक उनका (पहलगाम के हमलावरों का) पीछा करेंगे। आतंकवाद कभी भारत का मनोबल नहीं तोड़ पाएगा).’’

न्याय के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा : PM मोदी

मंगलवार को पहलगाम के बैरसन में आतंकी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. इस हमले के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला सार्वजनिक बयान है. मोदी ने कहा कि हमला करने वाले आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. न्याय के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. पूरा देश इसके लिए दृढ़संकल्पित है.”

भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस: PM मोदी

मोदी ने कहा, ‘मानवता में विश्वास रखने वाले सभी लोग हमारे साथ हैं, मैं हमारे साथ इस मौके पर खड़े सभी लोगों और विभिन्न देशों के नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा, यह हमला केवल निहत्थे पर्यटकों पर नहीं था, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है. मोदी ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस क्रूरतापूर्ण तरीके से निर्दोष लोगों की हत्या की, उससे देशवासी शोक में हैं.’

पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वहां उपस्थित विशाल जनसमूह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और कुछ पल का मौन रखा. मोदी ने कार्यक्रम में अपना भाषण शुरू करने से पहले जनसभा में उपस्थित लोगों से अपील की कि पहलगाम में जान गंवाने वाले हमारे परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल का मौन रखें. उन्होंने कार्यक्रम में अपने भाषण में अपनी सरकार के बुनियादी ढांचे संबंधी कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि आधुनिक अवसंरचना ‘विकसित भारत’ की नींव को मजबूत कर रही है.

प्रधानमंत्री ने बिहार को स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू करने वाला पहला राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पिछले दशक में 5.5 लाख से अधिक सामान्य सेवा केंद्र खोले गए, दो लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में पहलगाम हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि पूरे देश को मोदी की ताकत पर भरोसा है और हमें विश्वास है कि वह उचित समय पर दहशतगर्दों को मुहंतोड़ जवाब देंगे.

इसे भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: माता-पिता को वैष्णो देवी ले जाने वाले थे IB अधिकारी मनीष रंजन, आतंकियों ने गोली मारकर ले ली जान, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments