Fight Against Obesity: पीएम मोदी ने मोटापे के खिलाफ अभियान शुरू कर किया है. मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ने और जागरुकता फैलाने में मदद के लिए पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, उद्योगपति आनंद महिंद्रा समेत कुल 10 लोगों को नामित किया है. पीएम मोदी ने एक दिन पहले मन की बात कार्यक्रम में मोटापे को लेकर बातचीत की थी. उन्होंने कहा कि खाने के तेल में 10% कमी करने जैसे छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपटा जा सकता है.
पीएम मोदी ने 10 लोगों से की ये अपील
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-‘जैसा कि कल की ‘मन की बात’ में बताया गया था, मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इन 10 लोगों को नॉमिनेट करना चाहता हूं. मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूं कि वे प्रत्येक 10-10 लोगों को नॉमिनेट करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो!’
पीएम मोदी ने इन 10 लोगों को किया नॉमिनेट
पीएम मोदी ने मोटापे के खिलाफ लड़ाई में और जागरुकता फैलाने के लिए जिन 10 लोगों को नॉमिनेट किया है उनमें उद्योगपति आनंद महिंद्रा, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ, एथलीट मनु भाकर, मीराबाई चानू, मलयालम फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल, इंफोसिस के सह संस्थापक नंदन नीलेकणि, जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, अभिनेता आर माधवन, सिंगर श्रेया घोषाल और सांसद सुधा मूर्ति को नॉमिनेट किया है.