Sunday, January 19, 2025
HomeParliament SessionPM Modi on Manipur: मणिपुर हिंसा पर खुलकर बोले पीएम मोदी,'स्थिति सामान्य...

PM Modi on Manipur: मणिपुर हिंसा पर खुलकर बोले पीएम मोदी,’स्थिति सामान्य करने के हो रहे प्रयास’,आग में घी डालने वाले हरकतें बंद करें,जानें भाषण 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर में प्रदेश की सरकार के साथ मिलकर स्थिति को सामान्य करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.उन्होंने सभी से राजनीति से ऊपर उठकर वहां की स्थिति को सामान्य बनाने में सहयोग की अपील की और साथ ही आग में घी डालने वालों को आगाह भी किया कि वे ऐसी हरकतें बंद करें.

मणिपुर पर क्या बोले पीएम मोदी ?

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ”मणिपुर की स्थिति सामान्य करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है.वहां जो कुछ भी घटनाएं घटी हैं, उनमें 11,000 से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज की गई है.मणिपुर छोटा सा राज्य है फिर भी 11,000 प्राथमिकी.वहां 500 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए हैं.”

”मणिपुर में हिंसा की घटनाएं लगातार कम होती जा रही हैं”

उन्होंने कहा, ”इस बात को भी हमें स्वीकार करना होगा कि मणिपुर में हिंसा की घटनाएं लगातार कम होती जा रही हैं.इसका मतलब शांति की आशा रखना शांति पर भरोसा करना संभव हो रहा है.”

”मणिपुर में भी बच्चों की परीक्षाएं हुईं”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मणिपुर के अधिकतर हिस्सों में आम दिनों की तरह स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और दूसरे संस्थान खुल रहे हैं.उन्होंने कहा कि जैसे देश के अन्य भागों में परीक्षाएं हुईं, वैसे ही मणिपुर में भी परीक्षाएं हुईं और बच्चों ने अपनी विकास यात्रा जारी रखी है.

” सरकार कर रही शांति सौहार्द बनाए रखने का प्रयास”

मोदी ने कहा,”केंद्र और राज्य सरकार सभी से बातचीत करके शांति की खातिर सौहार्दपूर्ण रास्ता खोलने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.छोटी-छोटी इकाइयों को जोड़कर ताने-बाने को बनाना एक बहुत बड़ा काम है और यह शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है.”

”वर्ष 1993 में मणिपुर में ऐसे ही घटनाओं का क्रम चला था”

उन्होंने कहा,”वर्ष 1993 में मणिपुर में ऐसे ही घटनाओं का क्रम चला था और इतना तीव्र और व्यापक चला था. वह 5 साल लगातार चला था.यह सारा इतिहास समझकर,हमें बहुत समझदारी पूर्वक स्थितियों को ठीक करने का प्रयास करना है.जो भी इसमें सहयोग देना चाहता है, हम सभी का सहयोग भी लेना चाहते हैं. हम सामान्य स्थिति को बरकरार रखने और शांति लाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं.”

”मणिपुर पर राजनीति नहीं करनी चाहिए”

पीएम मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा,”हम सभी को राजनीति से ऊपर उठकर वहां की स्थिति को सामान्य बनाने में सहयोग करना चाहिए.यह हम सबका कर्तव्य है.उन्होंने कहा,”जो भी तत्व मणिपुर की आग में घी डालने की कोशिश कर रहे हैं मैं उन्हें आगाह करता हूं कि यह हरकतें बंद करें.एक समय आएगा जब मणिपुर ही उनको खारिज करेगा.”

”मणिपुर में सामाजिक संघर्ष का एक लंबा इतिहास रहा है”

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग मणिपुर का इतिहास जानते हैं, उनको पता है कि वहां सामाजिक संघर्ष का एक लंबा इतिहास रहा है और उस संघर्ष की मानसिकता की जड़ें बहुत गहरी हैं.उन्होंने कहा, इसको कोई नकार नहीं सकता है.

”कांग्रेस के शासनकाल में मणिपुर में 10 बार राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा था”

प्रधानमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस के शासनकाल में मणिपुर में 10 बार राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा था.उन्होंने कहा,”इतने छोटे से राज्य में 10 बार राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा है. कुछ तो मुसीबतें होंगी. और यह हमारे कार्यकाल में नहीं हुआ है लेकिन फिर भी राजनीतिक फायदा उठाने के लिए वहां पर जिस प्रकार की हरकतें हो रही हैं.”

मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में ऐसा नहीं होता था लेकिन मणिपुर में हिंसा फैलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री स्वयं कई दिनों तक राज्य में रहे और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तो हफ्तों तक वहां रहे और बार-बार वहां जाकर संबंधित लोगों को जोड़ने का प्रयास करते रहे.उन्होंने कहा,”राजनीतिक नेतृत्व तो है ही लेकिन सरकार के सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारी वहां लगातार जाते हैं, संपर्क करते हैं और समस्या के समाधान के लिए हर प्रकार से प्रयासों को बल दिया जा रहा है.”

”इस समय मणिपुर में बाढ़ का भी संकट”

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय मणिपुर में बाढ़ का भी संकट है और केंद्र सरकार, राज्य सरकार के साथ मिलकर पूरा सहयोग कर रही है.उन्होंने कहा, आज ही NDRF के दो दल वहां पहुंचे हैं.केंद्र व राज्य मिलकर इसकी भी चिंता कर रहे हैं.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments