Wednesday, January 22, 2025
Homeदिल्लीपीएम मोदी ने कविता के जरिए की अपने मन की बात, 'मिशन...

पीएम मोदी ने कविता के जरिए की अपने मन की बात, ‘मिशन चंद्रयान नए भारत की स्पिरिट का प्रतीक

नई दिल्ली। रविवार को पीएम मोदी ने मन की बात के 104 वें एपिसोड़ में देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत के लिए मिशन मून पर सफलता हासिल करना बहुत बड़ी बात हैं. पूरे विश्व में इसकी चर्चा हो रही है. चंद्रयान-3 की सफलता ने बता दिया है कि सफलता के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं. चंद्रयान-3 ने नए भारत की स्पिरिट को लिखा हैं. नया भारत वह भारत हैं जो हर हाल में जीतना चाहता है और हर हाल में जीतना भी जानता है.

भारत की बेटियों ने दी अंतरिक्ष को चुनौती

पीएम मोदी ने कहा कि ये मिशन नारी शक्ति का जीवंत उदाहरण हैं. इस पूरे मिशन में अनेकों महिला वैज्ञानिक और महिला इंजीनियर्स सीधे तौर पर जुड़ी रही हैं. भारत की बेटियां अब अनंत समझे जाने वाले अंतरिक्ष को भी चुनौती दे रही हैं. किसी देश की बेटियां जब इतनी आकांक्षी हो जाएं, तो उस दश को विकसित बनने से भला कौन रोक सकता है. इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी कविता पढ़ी

आसमान में सिर उठाकर 
घने बादलों को चीरकर
रोशनी का संकल्प ले
अभी तो सूरज उगा है
दृढ़ निश्चय के साथ चलकर
हर मुश्किल को पार कर
घोर अंधेरे को मिटाने
अभी तो सूरज उगा है

G20 के लिए भारत पूरी तरह से तैयार

सितम्बर महीने में भारत के अंदर G20 समिट होने जा रहा है पीएम मोदी ने G20 की लीडर्स समिट के लिए कहा कि भारत इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. G-20 सम्मेलन के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी.PM मोदी ने बताया कि अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत ने जी-20 को और ज्यादा समावेशी फोरम बनाया है. भारत के निमंत्रण पर ही अफ्रीकी यूनियन भी जी-20 से जुड़ी और अफ्रीका के लोगों की आवाज दुनिया के इस अहम प्लेटफॉर्म तक पहुंची.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments