Monday, July 21, 2025
HomeParliament SessionParliament Monsoon Session: 'दुनिया ने देखा भारत का पराक्रम', मॉनसून सत्र से...

Parliament Monsoon Session: ‘दुनिया ने देखा भारत का पराक्रम’, मॉनसून सत्र से पहले PM Modi, बोले- ’22 मिनट के भीतर आतंकियों के आकाओं के घर जमींदोज कर दिए’

PM Modi Speech On Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौसम को किसानों और अर्थव्यवस्था के लिए शुभ बताया। उन्होंने कहा कि इस बार तीन गुना जल भंडार हुआ है, जिससे देश को लाभ होगा।

PM Modi Speech Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत में पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मॉनसून नवीनता और नवसृजन का प्रतीक है. अब तक की खबरों के मुताबिक देश में मौसम बहुत ही अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है. कृषि को लाभदायक मौसम की खबरें हैं. बारिश किसानों की अर्थव्यवस्था, देश की अर्थव्यवस्था, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और हर परिवार की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण होता है. पिछले 10 सालों में इस बार 3 गुना पानी का भंडार हुआ है. जिसका आने वाले दिनों में भी देश के अर्थतंत्र को बहुत लाभ होगा.”

‘पहली बार ISS पर तिरंगा का लहराना हर देशवासी के लिए गौरव का पल’

पीएम मोदी ने कहा-ये मॉनसून सत्र राष्ट्र के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण सत्र है. ये मॉनसून राष्ट्र के लिए विजयोत्सव का रूप है. पहली बार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत का तिरंगा का लहराना हर देशवासी के लिए गौरव का पल है. देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नवाचार के प्रति नया उमंग और उत्साह भरने वाली यात्रा रही है. पूरे संसद, दोनों सदन और देशवासी जिस गौरव का अनुभव कर रहे हैं उसमें एक स्वर से जुड़ेंगे एक स्वर से इसका यशगान होगा.

दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का रूप देखा: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, “यह मॉनसून सत्र एक विजयोत्सव है. पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का रूप देखा है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया गया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के आकाओं के घरों को 22 मिनट के भीतर जमींदोज कर दिया गया. मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति के इस नए स्वरूप की ओर दुनिया काफी आकर्षित हुई है.”

‘दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने का अभियान चलाया’

पीएम मोदी ने कहा, “.पहलगाम में हुए क्रूर अत्याचार और नरसंहार ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. दलगत स्वार्थों को दरकिनार करते हुए, देशहित में, हमारी अधिकांश पार्टियों के प्रतिनिधियों ने दुनिया के कई देशों में जाकर एक स्वर में दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने का एक बेहद सफल अभियान चलाया. मैं उन सभी सांसदों, सभी दलों की सराहना करना चाहता हूं, जिन्होंने राष्ट्रहित में इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया है और इससे देश में एक सकारात्मक माहौल बना है.”

ये भी पढ़ें: NSUI की ओडिशा इकाई का अध्यक्ष 19 साल की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप का लगा इल्जाम

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular