Saturday, August 2, 2025
HomePush NotificationPM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी बोले- पहलगाम आतंकी हमले का बदला...

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी बोले- पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने का मेरा वादा भगवान शिव के आशीर्वाद से पूरा हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का बदला भगवान शिव के आशीर्वाद से पूरा हुआ। उन्होंने ऑपरेशन की सफलता को महादेव को समर्पित किया। इस दौरे पर मोदी ने ₹2,183 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त भी जारी की।

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने का उनका वादा भगवान शिव के आशीर्वाद से पूरा हुआ। मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों के लिए मेरा दिल दुख से भरा हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी बेटियों के ‘सिंदूर’ का बदला लेने का मेरा वादा महादेव के आशीर्वाद से पूरा हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को महादेव के चरणों में समर्पित करता हूं।’

140 करोड़ देशवासियों की एकता ही ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बनी : PM मोदी

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की एकता ही ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बनी। मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर लगभग 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की, जिसके तहत देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर, तिपहिया साइकिल और सहायक उपकरण वितरित किए।

कार्यक्रम में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने स्थानीय बोली में कहा, ‘हम काशी के हर परिवार-जन को प्रणाम करते हैं।’ इसपर उपस्थित जनसमूह ने जोरदार तालियां बजाईं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के अलावा कई अन्य मंत्री व जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा कि यह प्रधानमंत्री का वाराणसी का 51वां दौरा है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular