Tuesday, May 6, 2025
HomePush NotificationMann Ki Baat: 'हर भारतीय का खून गुस्से से खौल रहा, भरोसा...

Mann Ki Baat: ‘हर भारतीय का खून गुस्से से खौल रहा, भरोसा देता हूं पीड़ित परिवारों को न्याय मिलकर रहेगा’, पहलगाम हमले पर बोले पीएम मोदी

Phalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 121वें एपिसोड में पहलगाम आतंकी हमले पर गहरी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल के हमले ने हर भारतीय को दुख और गुस्से से भर दिया है।

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने मन की बात के 121वें एपिसोड में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बात की और पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया की उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- आज जब मैं आपसे अपने दिल की बात कर रहा हूं, तो मेरे दिल में गहरी पीड़ा है. 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले ने हर नागरिक को दुखी कर दिया है. हर किसी को पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. मैं समझता हूं कि आतंकवादी हमले की तस्वीरें देखने के बाद हर नागरिक गुस्से से उबल रहा है.”

‘आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में देश की एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत’

उन्होंने कहा “पहलगाम में हुआ यह हमला आतंकवाद को संरक्षण देने वालों की हताशा को दर्शाता है. ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, देश और जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को यह पसंद नहीं आया. आतंकी और उनके आका चाहते हैं कि कश्मीर एक बार फिर बर्बाद हो जाए इसलिए इतनी बड़ी साजिश रची गई. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. हमें इस चुनौती का सामना करने के लिए अपना संकल्प मजबूत करना होगा.’

‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा विश्व हमारे साथ’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘वैश्विक नेताओं ने मुझे फोन किया, पत्र लिखे, संदेश भेजे. सभी ने इस जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है.आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में पूरा विश्व 1.4 बिलियन भारतीयों के साथ खड़ा है. एक बार फिर, मैं पीड़ित परिवारों को आश्वासन देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा. इस हमले के साजिशकर्ताओं और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.”

इसे भी पढ़ें: JKSSB Recruitment 2025: जम्मू कश्मीर में निकली जूनियर इंजीनियर की वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, पढ़ें डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular