Sunday, December 22, 2024
HomeNational NewsPM Modi Rozgar Mela: बेरोजगारों को पीएम मोदी ने बड़ी सौगात, रोजगार...

PM Modi Rozgar Mela: बेरोजगारों को पीएम मोदी ने बड़ी सौगात, रोजगार मेले के तहत 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली। सोमवार को पीएम मोदी ने रोजगार मेले के 8वें आयोजन के तहर 51 हजार से अधिक युवकों को नियुक्ति पत्र दिया. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी नवनियुक्त कर्मियों को संवाद भी किया . आठवें रोजगार मेले का आयोजन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस दशक में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा. मैं जब यह गारंटी देता हूं तो पूरी जिम्मेदारी से निभाता हूं. रोजगार देना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. रोजगार मेले के आयोजन पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है. वे सभी देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की रक्षा भी करेंगे. इसलिए एक तरह से आप इस अमृतकाल के जन और अमृतरक्षक भी हैं. पीएम मोदी ने संबोधन में आगे कहा कि इस बार रोजगार मेले का ये आयोजन एक ऐसे माहौल में हो रहा है, जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. हमारा चंद्रयान और उसका रोवर प्रज्ञान लगातार चंद्रमा से ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहा है. ऐसे समय में आप अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा शुरू करने जा रहे हैं.। आप सेना में आकर सुरक्षा बलों के साथ जुड़कर, पुलिस सेवा में आकर हर युवा का सपना होता है वो देश की रक्षा का प्रहरी बने, इसलिए आप पर बहुत बड़ा दायित्व होता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments