Thursday, May 29, 2025
HomePush NotificationPM Modi Gujarat Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे...

PM Modi Gujarat Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, वडोदरा में किया रोड शो, कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने की पुष्पवर्षा, जुड़वा बहन के कही ये बात

PM Modi Gujarat Visit:‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए एकत्र हुए। ऑपरेशन के बाद सुर्खियों में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने भी पीएम पर पुष्पवर्षा की। कर्नल कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा और उनके माता-पिता भी मौजूद रहे।

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचने के बाद सोमवार की सुबह वडोदरा में रोड शो किया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी देने के लिए नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के कारण सुर्खियों में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य भी प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए एकत्र उत्साही भीड़ में मौजूद थे. कर्नल कुरैशी वडोदरा से हैं और उनके माता-पिता, बहन शायना सुनसारा और भाई मोहम्मद संजय कुरैशी भी रोड शो में मौजूद थे.

Image Source: PTI

‘हमारी औरतें किसी भी मर्दों से कम नहीं है’

कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था.’अपनी बहन सोफिया कुरैशी के बारे में उन्होंने कहा, “हमारी डिफेंस फोर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सोफिया को ये मौका दिया. औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका बदला एक औरत ले उससे बेहतर कोई पल नहीं है. दुश्मनों को बता दिया कि हमारी औरतें किसी भी मर्दों से कम नहीं है।”

‘अब वो पूरे देश की बहन बन गई है’

सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शाइना सुन्सारा ने कहा, “मैं खुद एक महिला हूं, मैं इस बात को महसूस कर सकती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को कितना ऊपर उठा दिया. सोफिया कुरैशी मेरी जुड़वां बहन है. ये बहुत प्रोत्साहित करने वाली बात है. अब सोफिया सिर्फ मेरी बहन नहीं रही, अब वो पूरे देश की बहन बन गई है।”

पीएम मोदी ने वडोदरा में किया रोड शो

मोदी का सोमवार को सुबह करीब 10 बजे वडोदरा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने वायुसेना स्टेशन तक एक किलोमीटर का रोड शो किया. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर उन्हें बधाई देने के लिए रोड शो के दौरान मार्ग के दोनों ओर लोग खड़े थे. उनके रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने तिरंगा लहराया और भारतीय सेना एवं प्रधानमंत्री के समर्थन में नारे लगाए. मोदी ने अपने वाहन से बाहर निकलकर हाथ हिलाया और भीड़ का अभिवादन किया।

Image Source: PTI

दाहोद, भुज और गांधीनगर में कार्यक्रमों में होंगे शामिल

महिलाएं ‘सिंदूर’ के रंग के प्रतीक के तौर पर लाल साड़ी पहनकर रोड शो में शामिल हुईं और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर फूलों की वर्षा की. एक आधिकारिक रिलीज में बताया गया है कि प्रधानमंत्री दाहोद, भुज एवं गांधीनगर में सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और 82,950 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वायुसेना स्टेशन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करने के लिए दाहोद रवाना हो गए.

Image Source: PTI

इसे भी पढ़ें: Kota Suicide News: कोटा में एक और NEET कोचिंग छात्रा ने दी जान, आत्महत्या से पहले रिश्तेदार को किया था फोन, एक माह में यह दूसरी घटना

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular