प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की 3 दिवसीय यात्रा के बाद सोमवार को भारत लौट आए. मोदी वहां जी20 और IBSA बैठकों में शामिल हुए थे. जी20 शिखर सम्मेलन में मोदी ने कृत्रिम मेधा (AI) के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक वैश्विक समझौते का आह्वान किया और कहा कि महत्वपूर्ण तकनीकों को वित्त-केंद्रित होने के बजाय मानव केंद्रित होना चाहिए.
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका में G20 समिट में शामिल होने के बाद दिल्ली पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2025
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/Iz0lmCZCgv
प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका (इब्सा) के त्रिपक्षीय मंच को यह स्पष्ट संदेश देना चाहिए कि वैश्विक संस्था में बदलाव अब विकल्प नहीं, बल्कि अनिवार्यता है.
G20 के आयोजन के लिए दक्षिण अफ्रीका सरकार को दिया धन्यवाद
मोदी ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘जोहान्सबर्ग में सफल जी-20 सम्मेलन एक समृद्ध और टिकाऊ ग्रह (धरती) के निर्माण में योगदान देगा. विश्व नेताओं के साथ मेरी बैठकें और बातचीत बहुत सार्थक रहीं और इनसे विभिन्न देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे. उन्होंने कहा, मैं इस शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के अद्भुत लोगों, राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और दक्षिण अफ्रीका की सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं.’
The successful Johannesburg G20 will contribute to a prosperous and sustainable planet. My meetings and interactions with world leaders were very fruitful and will deepen India’s bilateral linkages with various nations. I’d like to thank the wonderful people of South Africa,…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2025
किन किन देशों के राष्ट्राध्यक्षों से की मुलाकात
जोहान्सबर्ग में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यूंग, ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से मुलाकात की.
Collective efforts for a better future!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2025
Here are highlights from the G20 Summit held in Johannesburg, South Africa… pic.twitter.com/dxX5T1ReIC




