Monday, November 24, 2025
HomePush Notificationदक्षिण अफ्रीका की 3 दिवसीय यात्रा से दिल्ली लौटे पीएम मोदी, G20...

दक्षिण अफ्रीका की 3 दिवसीय यात्रा से दिल्ली लौटे पीएम मोदी, G20 शिखर सम्मेलन को लेकर कही बड़ी बात

दक्षिण अफ्रीका की तीन दिवसीय यात्रा के बाद पीएम मोदी दिल्ली लौट आए। उन्होंने जी20 और IBSA बैठकों में भाग लिया। जी20 शिखर सम्मेलन में मोदी ने एआई के दुरुपयोग को रोकने के लिए वैश्विक समझौते की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि तकनीक मानव-केंद्रित होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की 3 दिवसीय यात्रा के बाद सोमवार को भारत लौट आए. मोदी वहां जी20 और IBSA बैठकों में शामिल हुए थे. जी20 शिखर सम्मेलन में मोदी ने कृत्रिम मेधा (AI) के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक वैश्विक समझौते का आह्वान किया और कहा कि महत्वपूर्ण तकनीकों को वित्त-केंद्रित होने के बजाय मानव केंद्रित होना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका (इब्सा) के त्रिपक्षीय मंच को यह स्पष्ट संदेश देना चाहिए कि वैश्विक संस्था में बदलाव अब विकल्प नहीं, बल्कि अनिवार्यता है.

G20 के आयोजन के लिए दक्षिण अफ्रीका सरकार को दिया धन्यवाद

मोदी ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘जोहान्सबर्ग में सफल जी-20 सम्मेलन एक समृद्ध और टिकाऊ ग्रह (धरती) के निर्माण में योगदान देगा. विश्व नेताओं के साथ मेरी बैठकें और बातचीत बहुत सार्थक रहीं और इनसे विभिन्न देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे. उन्होंने कहा, मैं इस शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के अद्भुत लोगों, राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और दक्षिण अफ्रीका की सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं.’

किन किन देशों के राष्ट्राध्यक्षों से की मुलाकात

जोहान्सबर्ग में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यूंग, ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें: PM Modi-Giorgia Meloni: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ आए भारत और इटली, पीएम मोदी-जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात के दौरान टेरर फंडिंग के खिलाफ बनी सहमति

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular