PM Modi Namibia Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को नामीबिया पहुंचे जहां वह नामीबियाई राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली और भारत से किसी प्रधानमंत्री की तीसरी यात्रा है.
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामीबिया के राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह के निमंत्रण पर विंडहोक, नामीबिया पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा है, और भारत से किसी प्रधानमंत्री की तीसरी नामीबिया यात्रा है।
(वीडियो सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/9ZBhDvEGmg
पीएम मोदी ने बजाया ढोल
पीएम मोदी का नामीबिया पहुंचने पर ट्रेडिशनल डांस के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में नामीबिया का मशहूर वाद्य यंत्र नगोमा बजाया गया. इस शानदार स्वागत को देखकर पीएम खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने खुद भी नगोमा पर अपना हाथ अजमाया।

#WATCH | PM Narendra Modi receives traditional welcome on his arrival in Windhoek, Namibia
— ANI (@ANI) July 9, 2025
The PM tries his hand at playing the Namibian traditional drums.
(video source: DD) pic.twitter.com/QnnoCeVLRx
राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
विदेश मंत्रालय ने मोदी की घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की 5 देशों की यात्रा से पहले एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया था कि मोदी राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के निमंत्रण पर नामीबिया की यात्रा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
On arrival in Namibia, PM Narendra Modi says, "Landed in Windhoek a short while ago. Namibia is a valued and trusted African partner with whom we seek to boost bilateral cooperation. Looking forward to meeting President Dr. Netumbo Nandi-Ndaitwah and addressing the Namibian… https://t.co/cBZNYvTqpG pic.twitter.com/cPVjFSZ6yj
— ANI (@ANI) July 9, 2025
नामीबिया की संसद को भी करेंगे संबोधित
पीएम मोदी नामीबिया के संस्थापक जनक एवं प्रथम राष्ट्रपति दिवंगत डॉ. सैम नुजोमा को भी श्रद्धांजलि देंगे. उनके नामीबिया की संसद को संबोधित करने की भी उम्मीद है. विदेश मंत्रालय ने कहा था कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा नामीबिया के साथ भारत के बहुआयामी और गहरे ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाती है.
#WATCH | PM Narendra Modi receives traditional welcome on his arrival in Windhoek, Namibia
— ANI (@ANI) July 9, 2025
The PM tries his hand at playing the Namibian traditional drums.
(video source: DD) pic.twitter.com/QnnoCeVLRx
इसे भी पढ़ें: Gambhira Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा, पुल ढहने से 4 वाहन नदी में गिरे, 2 की मौत, कई लोग घायल, देखें Video