Wednesday, July 9, 2025
HomePush NotificationPM Modi Namibia Visit: प्रधानमंत्री मोदी 5 देशों की यात्रा के अंतिम...

PM Modi Namibia Visit: प्रधानमंत्री मोदी 5 देशों की यात्रा के अंतिम चरण में पहुंचे नामीबिया, ट्रेडिशनल डांस से स्वागत, PM मोदी ने भी जमकर बजाया ढोल, देखें Video

PM Modi Namibia Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को नामीबिया पहुंचे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की नामीबिया की तीसरी और मोदी की पहली यात्रा है। वे नामीबिया की राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

PM Modi Namibia Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को नामीबिया पहुंचे जहां वह नामीबियाई राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली और भारत से किसी प्रधानमंत्री की तीसरी यात्रा है.

पीएम मोदी ने बजाया ढोल

पीएम मोदी का नामीबिया पहुंचने पर ट्रेडिशनल डांस के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में नामीबिया का मशहूर वाद्य यंत्र नगोमा बजाया गया. इस शानदार स्वागत को देखकर पीएम खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने खुद भी नगोमा पर अपना हाथ अजमाया।

Image Source: PTI

राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

विदेश मंत्रालय ने मोदी की घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की 5 देशों की यात्रा से पहले एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया था कि मोदी राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के निमंत्रण पर नामीबिया की यात्रा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

नामीबिया की संसद को भी करेंगे संबोधित

पीएम मोदी नामीबिया के संस्थापक जनक एवं प्रथम राष्ट्रपति दिवंगत डॉ. सैम नुजोमा को भी श्रद्धांजलि देंगे. उनके नामीबिया की संसद को संबोधित करने की भी उम्मीद है. विदेश मंत्रालय ने कहा था कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा नामीबिया के साथ भारत के बहुआयामी और गहरे ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाती है.

इसे भी पढ़ें: Gambhira Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा, पुल ढहने से 4 वाहन नदी में गिरे, 2 की मौत, कई लोग घायल, देखें Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular