Tuesday, March 4, 2025
Homeताजा खबरPM Modi Vantara Video: पीएम मोदी ने शेर के बच्चों गोद में...

PM Modi Vantara Video: पीएम मोदी ने शेर के बच्चों गोद में बैठाया, प्यार से दुलारा और दूध पिलाया, देखें वीडियो

PM Modi In Vantara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र 'वनतारा' का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने वन्यजीव अस्पताल का दौरा भी किया, उन्होंने शेर के बच्चों को गोद में लिया, उन्हें दुलारा और दूध पिलाया।

PM Modi In Vantara: पीएम मोदी ने गुजरात में वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वनतारा का उद्घाटन किया. जो अब 2000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा संकटग्रस्त और लुप्तप्राय जानवरों का घर बन चुका है. प्रधानमंत्री मोदी ने वनतारा सेंटर में विभिन्न सुविधाओं का जायजा भी लिया.

पीएम मोदी ने वन्यजीव अस्पताल का किया दौरा

पीएम मोदी ने वनतारा स्थित वन्यजीव अस्पताल का दौरा किया और वहां जानवरों के इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अस्पताल में जानवरों की एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू आदि के इंतजाम हैं. इसके साथ ही एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी और डेंटिस्ट्री, इंटरनल मेडिसिन जैसे कई विभाग है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल के MRI रूम का भी दौरा किया. यहां एक एशियाई शेर का MRI किया जा रहा था. उन्होंने ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्थाओं को भी देखा. जहां एक तेंदुआ की सर्जरी हो रही थी, इसे एक कार ने टक्कर मार दी थी.

पीएम मोदी ने सफेद शेर के बच्चे को पिलाया दूध

पीएम मोदी ने एशियाई शेर, सफेद शेर, क्लाउडेडल लेपर्ड, कैराकल और अन्य प्रजाति के जानवरों के बच्चे के साथ खेलते हुए भी नजर आए. इतना ही नहीं पीएम ने उन्हें खाना भी खिलाया. पीएम ने सफेद शेर के बच्चे को खिलाया जिसका जन्म वनतारा में ही हुआ था. उसकी मां को रेस्क्यू कर वनतारा लाया गया था.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments