Friday, October 31, 2025
HomePush NotificationSardar Patel 150th Birth Anniversary: पीएम मोदी ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर...

Sardar Patel 150th Birth Anniversary: पीएम मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार पटेल को अर्पित की पुष्पांजलि, राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की ली सलामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में भी हिस्सा लिया।

Sardar Patel 150th Birth Anniversary: देश आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह गुजरात के केवडिया पहुंचे, जहां उन्होंने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित की. मोदी के 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से पटेल की जयंती हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर अर्पित की पुष्पांजलि

मोदी सुबह गुजरात के नर्मदा जिले में एकता नगर के निकट पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पहुंचे और पुष्प अर्पित कर भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह एक निकटवर्ती स्थल के लिए रवाना हो गए, जहां उपस्थित लोगों को उन्होंने एकता की शपथ दिलाई. राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में भी शामिल हुए.

गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर आयोजन

इस वर्ष के राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में एक सांस्कृतिक उत्सव और पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस परेड आयोजित की जाएगी. इस जयंती समारोह का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय एकता दिवस परेड है, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जैसे अर्धसैनिक बलों और विभिन्न राज्य पुलिस बलों की टुकड़ियां शामिल होती हैं. यह आयोजन और भी खास हो गया है क्योंकि राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Women World Cup 2025 फाइनल में पहुंचने पर भावुक हुईं हरमनप्रीत कौर, बोलीं-‘बयां करने के लिए शब्द नहीं’, जेमिमा रोड्रिग्स के भी छलके आंसू

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular