PM Modi Uttarakhand Visit: पीएम मोदी ने देवी गंगा के शीतकालीन निवास मुखबा में की पूजा अर्चना, हर्षिल में जनसभा को करेंगे संबोधित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तरकाशी जिले में स्थित देवी गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा अर्चना की. यहां के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण तथा अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया.

सीएम पुष्कर धामी ने किया अभिनंदन
इस संबंध में सोशल मीडिया पर धामी ने लिखा, ”अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से देवभूमि उत्तराखंड के विकास को नई उंचाइयों तक पहुंचाने वाले, राष्ट्र उत्थान के महासाधक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर आज जौलीग्रांट हवाई अड्डे, देहरादून में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन.’’
PM के दौरे से पहले 2 रोपवे परियोजनाओं को मिली मंजूरी
प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले उनकी अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की 2 प्रमुख रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दी थी.
LIVE: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी माँ गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना करते हुए https://t.co/DTkGfwzNKI
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 6, 2025
हर्षिल में जनसभा को करेंगे संबोधित
मुखबा-हर्षिल में पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी हर्षिल में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।. इसके अलावा वह एक ट्रैक और बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगे. मुखबा गंगोत्री मंदिर के रास्ते में स्थित है. हर साल सर्दियों के दौरान कपाट बंद होने के बाद देवी गंगा की मूर्ति को गंगोत्री धाम से मुखबा मंदिर लाया जाता है.