बर्धमान (पश्चिम बंगाल), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में अब तक की सबसे कम सीटें मिलेंगी.साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के फैसले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने (राहुल ने) वायनाड में अपनी हार भांप ली है.राहुल वायनाड से मौजूदा सांसद हैं.
पीएम मोदी ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो अपनी तुष्टीकरण की राजनीति को आगे बढ़ाते हुए वह अनुसूचित जाति (एससी), दलितों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण छीनकर अपने ‘जिहादी वोट बैंक’ को दे देगी.मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के एक उम्मीदवार द्वारा की गई ‘वोट जिहाद’ टिप्पणी का ‘समर्थन’ करने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और कांग्रेस की आलोचना की.
”कांग्रेस ने अपनी हार भांप ली है”
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ”ओपिनियन पोल’ या फिर ‘एक्जिट पोल’ की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने संसद में बहुत पहले उनकी (कांग्रेस) हार की बात कह दी थी.जब उनके वरिष्ठ नेता अपनी लोकसभा सीट छोड़कर राजस्थान से राज्यसभा जा रहे हैं तो यह इस बात का सबूत है कि उन्होंने हार भांप ली है.”
”इस बार वह वायनाड भी हारेंगे”
मोदी ने राहुल गांधी के राय बरेली सीट से चुनाव लड़ने के फैसले के संदर्भ में कहा, ”अमेठी सीट से हारने के बाद वायनाड (केरल) जाने वाले कांग्रेस के ‘शहजादे’ अब राय बरेली से चुनाव लड़ रहे हैं.उन्हें (राहुल को) पता है कि इस बार वह वायनाड भी हारेंगे.” वे सबको कहते हैं- डरो मत.मैं उनसे कहता हूं- डरो मत…भागो मत.
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को दी चुनौती
प्रधानमंत्री ने चुनौती दी कि कांग्रेस लिखित में दे की वह धर्म के आधार पर आरक्षण देने के लिए संविधान में संशोधन नहीं करेगी.मोदी ने कहा, ”उन्हें (कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया) लिखित में बयान देना चाहिए कि वे एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर अपने वोट बैंक को नहीं देंगे.उन्होंने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी ने राज्य में हिंदुओं को ‘दोयम दर्जे का नागरिक’ बनाकर रख दिया है.