PM Modi Shubhanshu Meet: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम आवास पर हुई इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने शुभांशु से अंतरिक्ष में उनके अनुभव के बारे में बात की. इससे जुड़ा करीब 10 मिनट का वीडियो पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.
#WATCH | Delhi: Group Captain Shubhanshu Shukla, who was the pilot of Axiom-4 Space Mission to the International Space Station (ISS), met and interacted with Prime Minister Narendra Modi yesterday
— ANI (@ANI) August 19, 2025
Group Captain Shubhanshu Shukla said, "The atmosphere there is different. There is… pic.twitter.com/GbfKqRJC8V
शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन में शामिल थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना होकर 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा. 18 दिन तक आईएसएस पर बिताने के बाद वो 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे थे.
अंतरिक्ष में खाना सबसे बड़ी चुनौती
प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान शुभांशु शुक्ला ने कहा, “अंतरिक्ष स्टेशन पर खाना एक बड़ी चुनौती है, जगह कम होती है और कार्गो महंगा होता है. आप हमेशा कम से कम जगह में ज़्यादा से ज़्यादा कैलोरी और न्यूट्रीशियन पैक करने की कोशिश करते हैं, और हर तरह से प्रयोग चल रहे हैं.”
#WATCH | Delhi: During his interaction with PM Modi, Group Captain Shubhanshu Shukla said, "Food is a big challenge on a space station, there is less space, and cargo is expensive. You always try to pack as many calories and nutrients as possible in the least space, and… pic.twitter.com/oxZwaQ9HLv
— ANI (@ANI) August 19, 2025
‘कुछ लोग तो गगनयान को लेकर मुझसे भी ज्यादा उत्साहित थे’
शुभांशु शुक्ला ने कहा-‘मैं जहाँ भी गया, जिससे भी मिला, सभी मुझसे मिलकर बहुत खुश हुए, बहुत उत्साहित हुए। सबसे बड़ी बात यह थी कि सभी को पता था कि भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में क्या कर रहा है। सभी को इस बारे में पता था और कई लोग ऐसे भी थे जो मुझसे भी ज़्यादा गगनयान को लेकर उत्साहित थे, जो आकर मुझसे पूछ रहे थे कि आपका मिशन कब शुरू हो रहा है.’
#WATCH | Delhi: During his interaction with Group Captain Shubhanshu Shukla, PM Narendra Modi said, "Space station and Gaganyaan. These are our big missions. Your experience will be very useful in that."
— ANI (@ANI) August 19, 2025
Group Captain Shubhanshu Shukla said, "I think somewhere there is a very… pic.twitter.com/h6BrHOPUSz
‘मैं वायुसेना में शामिल हुआ तो सोचा था कि पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी’
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, ” जब मैं वायुसेना में शामिल हुआ तो सोचा था कि पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी, लेकिन उसके बाद भी खूब पढ़ाई करनी पड़ी। और टेस्ट पायलट बनने के बाद तो ये इंजीनियरिंग का एक अनुशासन बन जाता है. इसलिए मुझे लगता है कि जब हम इस मिशन पर पहुंचे तो हमारी तैयारी अच्छी थी… मिशन सफल रहा, हम वापस आ गए, लेकिन ये मिशन अंत नहीं, शुरुआत है…”
Had a great interaction with Shubhanshu Shukla. We discussed a wide range of subjects including his experiences in space, progress in science & technology as well as India's ambitious Gaganyaan mission. India is proud of his feat.@gagan_shux pic.twitter.com/RO4pZmZkNJ
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2025