Tuesday, August 19, 2025
HomePush NotificationPM Modi Shubhanshu Meet: पीएम मोदी से मिले शुभांशु शुक्ला, बताया अंतरिक्ष...

PM Modi Shubhanshu Meet: पीएम मोदी से मिले शुभांशु शुक्ला, बताया अंतरिक्ष में क्या है सबसे बड़ा चैलेंज

PM Modi Shubhanshu Meet: पीएम मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मुलाकात कर अंतरिक्ष अनुभव पर चर्चा की। शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुए थे और 18 दिन आईएसएस पर बिताने के बाद 15 जुलाई को लौटे। पीएम ने इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया।

PM Modi Shubhanshu Meet: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम आवास पर हुई इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने शुभांशु से अंतरिक्ष में उनके अनुभव के बारे में बात की. इससे जुड़ा करीब 10 मिनट का वीडियो पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.

शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन में शामिल थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना होकर 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा. 18 दिन तक आईएसएस पर बिताने के बाद वो 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे थे.

अंतरिक्ष में खाना सबसे बड़ी चुनौती

प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान शुभांशु शुक्ला ने कहा, “अंतरिक्ष स्टेशन पर खाना एक बड़ी चुनौती है, जगह कम होती है और कार्गो महंगा होता है. आप हमेशा कम से कम जगह में ज़्यादा से ज़्यादा कैलोरी और न्यूट्रीशियन पैक करने की कोशिश करते हैं, और हर तरह से प्रयोग चल रहे हैं.”

‘कुछ लोग तो गगनयान को लेकर मुझसे भी ज्यादा उत्साहित थे’

शुभांशु शुक्ला ने कहा-‘मैं जहाँ भी गया, जिससे भी मिला, सभी मुझसे मिलकर बहुत खुश हुए, बहुत उत्साहित हुए। सबसे बड़ी बात यह थी कि सभी को पता था कि भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में क्या कर रहा है। सभी को इस बारे में पता था और कई लोग ऐसे भी थे जो मुझसे भी ज़्यादा गगनयान को लेकर उत्साहित थे, जो आकर मुझसे पूछ रहे थे कि आपका मिशन कब शुरू हो रहा है.’

‘मैं वायुसेना में शामिल हुआ तो सोचा था कि पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी’

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, ” जब मैं वायुसेना में शामिल हुआ तो सोचा था कि पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी, लेकिन उसके बाद भी खूब पढ़ाई करनी पड़ी। और टेस्ट पायलट बनने के बाद तो ये इंजीनियरिंग का एक अनुशासन बन जाता है. इसलिए मुझे लगता है कि जब हम इस मिशन पर पहुंचे तो हमारी तैयारी अच्छी थी… मिशन सफल रहा, हम वापस आ गए, लेकिन ये मिशन अंत नहीं, शुरुआत है…”

ये भी पढ़ें: Trump Zelensky Meeting: जेलेंस्की से मुलाकात के बाद ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को मिलाया फोन, फिर बोले-‘जेलेंस्की और पुतिन की बैठक जल्द ‘

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular