PM Modi Met Anwar Ibrahim: पीएम मोदी ने 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर अपने मलेशियाई समकक्ष अनवर बिन इब्राहिम से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा एवं द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.
पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ बैठक की। मलेशिया भारत के लिए महत्वपूर्ण है, हमारे विजन महासागर और एक्ट ईस्ट पॉलिसी में इसका महत्वपूर्ण स्थान है.
It was a very good meeting with Prime Minister of Malaysia, Mr. Anwar Ibrahim on the sidelines of the BRICS Summit in Brazil. Malaysia is vital for India, having a key place in our Vision MAHASAGAR and Act East Policy.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2025
We reviewed the ground covered in our bilateral relations,… pic.twitter.com/LolsDORHBE
निवेश और व्यापार संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा-‘हमने पिछले साल प्रधानमंत्री इब्राहिम की भारत यात्रा के बाद से हुई प्रगति सहित अपने द्विपक्षीय संबंधों में शामिल किए गए क्षेत्रों की समीक्षा की. आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा और बुनियादी ढांचे जैसे भविष्य के क्षेत्र ऐसे हैं जहां द्विपक्षीय संबंध मजबूती से बढ़ रहे हैं. इस बात पर भी चर्चा हुई कि हमारे देशों के बीच निवेश और व्यापार संबंधों को कैसे बेहतर बनाया जाए.
पीएम मोदी ने मलेशियाई पीएम को किया धन्यवाद
विदेश मंत्रालय मंत्रालय ने बताया कि मोदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए इब्राहिम को धन्यवाद दिया और आपसी चिंता के मुद्दों पर मलेशिया के समर्थन की सराहना की. दोनों ने क्षेत्रीय सुरक्षा एवं बहुपक्षीय क्षेत्र में सहयोग पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र संगठन (आसियान) की सफल अध्यक्षता के लिए मलेशिया को बधाई दी. बयान में कहा गया कि उन्होंने आसियान-भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की समीक्षा का शीघ्र निष्कर्ष निकालने समेत आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए मलेशिया के निरंतर समर्थन का स्वागत किया.