Wednesday, April 30, 2025
HomePush NotificationPahalgam Attack: पीएम मोदी की अध्यक्षता में बड़ी बैठक खत्म, मीटिंग में...

Pahalgam Attack: पीएम मोदी की अध्यक्षता में बड़ी बैठक खत्म, मीटिंग में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

PM Modi Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनज़र जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में रक्षा, गृह और विदेश मंत्री मौजूद थे।

Pahalgam Attack: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई. समझा जाता है कि भारत की संभावित प्रतिक्रिया को लेकर बढ़ती अटकलों के बीच हुई इस बैठक में हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हुए.

पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ की थी बैठक

इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी. सरकारी सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि सशस्त्र बलों को भारत की प्रतिक्रिया का तरीका, लक्ष्य और समय खुद तय करने के लिए पूर्ण परिचालन स्वतंत्रता दी गई है.

इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए थे. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और कठोर कार्रवाई करना देश की राष्ट्रीय नीति और संकल्प है.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदेगा मौसम, इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular