Thursday, November 6, 2025
HomePush NotificationPM Modi Meets Team India: 'क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, लोगों की...

PM Modi Meets Team India: ‘क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, लोगों की ज़िंदगी बन गया है’, PM मोदी से वर्ल्ड चैंपियन बेटियों की मुलाकात का सामने आया Video

ICC Women World Cup जीतने वाली भारतीय टीम ने 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी ने टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और कठिन दौर से उबरकर शानदार प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों की सराहना की।

PM Modi meets India Womens cricket team: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम ने 5 नवंबर को पीएम से मुलाकात की. यह मुलाकात प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने पूरी टीम को जीत के लिए बधाई दी और उनके अनुभव के बारे में भी बातचीत की. उन्होंने कठिन दौर से गुजरने के बाद शानदार वापसी के लिए प्लेयर्स की सराहना की. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया था और पहली बार विश्व विजेता बन इतिहास रच दिया था.

आपसे मिलना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है: हरमनप्रीत

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “हमें याद है कि जब हम 2017 में आपसे मिले थे, तब हम ट्रॉफी के साथ नहीं आए थे, लेकिन हमारे लिए गर्व की बात है कि इस बार हम ट्रॉफी के साथ आ पाए. आपसे मिलना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है. हमारा लक्ष्य है कि हम भविष्य में आपसे बार-बार मिलें और टीम के साथ फोटो कराते रहें.’ इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आप ने बहुत बड़ा काम किया है. भारत में क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, बल्कि एक तरह से भारत के लोगों की ज़िंदगी बन गया है। क्रिकेट में अच्छा होता है तो भारत अच्छा महसूस करता है। अगर क्रिकेट में थोड़ा भी इधर-उधर होता है, तो पूरा भारत हिल जाता है.”

आप हमेशा से हमारी प्रेरणा रहे हैं: स्मृति मंधाना

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, “जब हम 2017 में आए थे, तो हम ट्रॉफी नहीं ला पाए थे. हमने आपसे आपकी उम्मीदों के बारे में पूछा था, और आपके जवाब ने हमें अगले 6-7 सालों तक बहुत मदद की. मुझे लगता है कि यह हमारी किस्मत में था कि भारत में ही पहला विश्व कप जीता जाएगा. आप हमेशा से हमारी प्रेरणा रहे हैं. आजकल हमें हर क्षेत्र में महिलाएं दिख रही हैं। यह हमें प्रेरित करता है”

ये भी पढ़ें: Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में कालमेगी तूफान से भारी तबाही, 241 लोगों की मौत, कई लापता, राष्ट्रपति ने घोषित की इमरजेंसी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular