PM Modi meets India Womens cricket team: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम ने 5 नवंबर को पीएम से मुलाकात की. यह मुलाकात प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने पूरी टीम को जीत के लिए बधाई दी और उनके अनुभव के बारे में भी बातचीत की. उन्होंने कठिन दौर से गुजरने के बाद शानदार वापसी के लिए प्लेयर्स की सराहना की. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया था और पहली बार विश्व विजेता बन इतिहास रच दिया था.
आपसे मिलना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है: हरमनप्रीत
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “हमें याद है कि जब हम 2017 में आपसे मिले थे, तब हम ट्रॉफी के साथ नहीं आए थे, लेकिन हमारे लिए गर्व की बात है कि इस बार हम ट्रॉफी के साथ आ पाए. आपसे मिलना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है. हमारा लक्ष्य है कि हम भविष्य में आपसे बार-बार मिलें और टीम के साथ फोटो कराते रहें.’ इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आप ने बहुत बड़ा काम किया है. भारत में क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, बल्कि एक तरह से भारत के लोगों की ज़िंदगी बन गया है। क्रिकेट में अच्छा होता है तो भारत अच्छा महसूस करता है। अगर क्रिकेट में थोड़ा भी इधर-उधर होता है, तो पूरा भारत हिल जाता है.”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 नवंबर को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर महिला विश्व कप चैंपियनों की मेज़बानी की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "हमें याद है कि जब हम 2017 में आपसे मिले थे, तब हम ट्रॉफी के साथ नहीं आए थे, लेकिन हमारे लिए गर्व की बात है कि इस बार हम… pic.twitter.com/AYOGWeiNEm
आप हमेशा से हमारी प्रेरणा रहे हैं: स्मृति मंधाना
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, “जब हम 2017 में आए थे, तो हम ट्रॉफी नहीं ला पाए थे. हमने आपसे आपकी उम्मीदों के बारे में पूछा था, और आपके जवाब ने हमें अगले 6-7 सालों तक बहुत मदद की. मुझे लगता है कि यह हमारी किस्मत में था कि भारत में ही पहला विश्व कप जीता जाएगा. आप हमेशा से हमारी प्रेरणा रहे हैं. आजकल हमें हर क्षेत्र में महिलाएं दिख रही हैं। यह हमें प्रेरित करता है”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 नवंबर को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर महिला विश्व कप चैंपियनों की मेज़बानी की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, "जब हम 2017 में आए थे, तो हम ट्रॉफी नहीं ला पाए थे। हमने आपसे आपकी उम्मीदों के बारे में पूछा था, और आपके जवाब ने हमें अगले… pic.twitter.com/bw7aZx2pWp




