Friday, September 12, 2025
HomePush NotificationPM Modi Manipur Visit: पीएम मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर तैयारियां...

PM Modi Manipur Visit: पीएम मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर तैयारियां तेज, इंफाल में लगाए गए होर्डिंग और बैनर, जातीय हिंसा भड़कने के 2 साल बाद प्रधानमंत्री का दौरा

PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो साल पहले भड़की जातीय हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर जाएंगे। इंफाल में उनके स्वागत के लिए जगह-जगह होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं। पीएम मोदी इस दौरान 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिनमें 7,300 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 1,200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।

PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर आगमन से पहले राज्य की राजधानी इंफाल में शुक्रवार को उनके स्वागत में कई होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए. अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के 2 साल बाद प्रधानमंत्री शनिवार को राज्य का दौरा करेंगे और 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में लगाया विशाल द्वार

बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय के पास 20 फुट का एक बड़ा द्वार बनाया गया है, जिस पर ‘वेलकम श्री नरेन्द्र मोदी जी’ लिखा है. यह द्वार उस मार्ग पर स्थित है जिससे प्रधानमंत्री शनिवार को इंफाल एयरपोर्ट से कांगला किला जाने के लिए गुजरेंगे. संजेनथोंग और नुपी लान परिसर के पास के क्षेत्रों में भी होर्डिंग्स लगाए गए हैं जिन पर प्रधानमंत्री द्वारा 7,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किए जाने की सूचना दी गई है.

पीएम मोदी कांगला किला में जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री के कांगला किला में एक जनसभा को संबोधित करने की संभावना है. इंफाल एयरपोर्ट से कांगला किले तक के करीब 7 किलोमीटर लंबे मार्ग में फुटपाथों के किनारे लकड़ी के अस्थायी अवरोधक लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सफाई कार्य और सड़क के डिवाइडरों की रंगाई-पुताई भी तेजी से की जा रही है.

पीएम मोदी के मणिपुर दौर को लेकर विपक्ष करता रहा है आलोचना

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा अब तक इस पूर्वोत्तर राज्य का दौरा न किए जाने को लेकर विपक्षी दल लगातार आलोचना करते आ रहे हैं. मणिपुर में मई 2023 से कुकी और मेइती समुदायों के बीच हुई जातीय हिंसा में 260 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: केक काटकर जिंदगी के आखिरी पलों को किया सेलिब्रेट, दर्द में भी मुस्कुराती रहीं पीहू, सिखा गईं जिंदगी का असली मतलब

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular