PM Modi Saudi Arabia visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार यानि आज सऊदी अरब के 2 दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे. दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि सऊदी अरब के साथ अपने लंबे और ऐतिहासिक संबंधों को भारत बहुत महत्व देता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंधों ने रणनीतिक स्तर पर प्रगाढ़ता और गति हासिल की है.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi emplanes for Saudi Arabia.
— ANI (@ANI) April 22, 2025
PM Modi will be on a two-day visit to Saudi Arabia from April 22-23 at the invitation of Prince Mohammed bin Salman, Crown Prince and Prime Minister of the Kingdom of Saudi Arabia. pic.twitter.com/8fUTvh5YEj
सऊदी की यात्रा पर रवाना होने से पहले क्या बोले पीएम मोदी
सऊदी अरब के वली अहद (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की 2 दिवसीय यात्रा से पहले अपने प्रस्थान वक्तव्य में मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है. क्षेत्रीय शांति, समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए हमारी साझा रुचि और प्रतिबद्धता रही है.’ उन्होंने कहा कि यह देश की उनकी तीसरी और ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा होगी.
स्ट्रटजिक पार्टनरशिप काउंसिल की दूसरी बैठक में होंगे शामिल
पीएम मोदी ने कहा कि वह 2023 में मोहम्मद बिन सलमान की भारत की अत्यधिक सफल राजकीय यात्रा के बाद अपनी इस यात्रा को लेकर और स्ट्रटजिक पार्टनरशिप काउंसिल की दूसरी बैठक में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं.
उन्होंने कहा कि वह सऊदी अरब में भारतीय समुदाय से जुड़ने के लिए भी उत्सुक हैं, जो दोनों देशों के बीच जीवंत सेतु के रूप में सतत काम कर रहा है और सांस्कृतिक एवं मानवीय संबंधों को मजबूत करने में बहुत बड़ा योगदान देता है.