Tuesday, April 22, 2025
HomePush NotificationPM Modi Saudi Arabia visit: पीएम मोदी सऊदी अरब की 2 दिवसीय...

PM Modi Saudi Arabia visit: पीएम मोदी सऊदी अरब की 2 दिवसीय यात्रा पर रवाना, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से करेंगे मुलाकात

PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। वे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने भारत-सऊदी के मजबूत ऐतिहासिक संबंधों को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

PM Modi Saudi Arabia visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार यानि आज सऊदी अरब के 2 दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे. दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि सऊदी अरब के साथ अपने लंबे और ऐतिहासिक संबंधों को भारत बहुत महत्व देता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंधों ने रणनीतिक स्तर पर प्रगाढ़ता और गति हासिल की है.

सऊदी की यात्रा पर रवाना होने से पहले क्या बोले पीएम मोदी

सऊदी अरब के वली अहद (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की 2 दिवसीय यात्रा से पहले अपने प्रस्थान वक्तव्य में मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है. क्षेत्रीय शांति, समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए हमारी साझा रुचि और प्रतिबद्धता रही है.’ उन्होंने कहा कि यह देश की उनकी तीसरी और ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा होगी.

स्ट्रटजिक पार्टनरशिप काउंसिल की दूसरी बैठक में होंगे शामिल

पीएम मोदी ने कहा कि वह 2023 में मोहम्मद बिन सलमान की भारत की अत्यधिक सफल राजकीय यात्रा के बाद अपनी इस यात्रा को लेकर और स्ट्रटजिक पार्टनरशिप काउंसिल की दूसरी बैठक में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं.

उन्होंने कहा कि वह सऊदी अरब में भारतीय समुदाय से जुड़ने के लिए भी उत्सुक हैं, जो दोनों देशों के बीच जीवंत सेतु के रूप में सतत काम कर रहा है और सांस्कृतिक एवं मानवीय संबंधों को मजबूत करने में बहुत बड़ा योगदान देता है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments