Thursday, July 10, 2025
HomeBiharPM Modi in Siwan: 'पंजे और लालटेन के शिकंजे ने बिहार को...

PM Modi in Siwan: ‘पंजे और लालटेन के शिकंजे ने बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया’ सीवान में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें

PM Modi in Siwan: सीवान की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "पंजे और लालटेन" की जोड़ी ने बिहार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई और राज्य को पलायन का प्रतीक बना दिया।

PM Modi in Siwan Rally: पीएम मोदी ने बिहार के सीवान में एक जनसभा का संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, पीएम ने कहा-‘मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं. वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते. लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है.

‘पंजे और लालटेन के शिकंजे ने बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया’

पीएम मोदी ने आगे कहा-‘आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया किया है. यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है. उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी. जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया. उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था।”

‘NDA सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई’

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई. अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है. और मैं बिहार वासियों को विश्वास दिलाने आया हूं कि हमने भले बहुत कुछ किया हो, करते रहे हैं, करते रहेंगे. लेकिन इतने से शांत होकर रहने वाला मोदी नहीं है. मुझे तो अभी बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है.”

‘बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा’

विदेश दौरे का जिक्र कर पीएम मोदी ने कहा-“आप सब जानते हैं कि मैं कल ही विदेश से लौटा हूं. इस दौरे में मेरी दुनिया के बड़े-बड़े समृद्ध देशों के नेताओं से बात हुई. सारे नेता, भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं. वो भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं. इसमें बिहार की निश्चित तौर पर बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है. बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा.”

इसे भी पढ़ें: WI vs AUS 1st Test 2025: ऑस्ट्रेलिया ने WTC में हार के बाद लिया बड़ा फैसला, इस दिग्गज खिलाड़ी को किया बाहर, रिप्लेसमेंट का भी किया ऐलान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular