PM Modi News: पीएम मोदी ने रविवार को 11,000 करोड़ रुपये की संयुक्त लागत वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-2 (UER-2) का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा-‘दिल्ली में हमारे जो स्वच्छता मित्र हैं, वो सभी बहुत बड़ा दायित्व निभाते हैं. लेकिन पहले की सरकारों ने इन्हें भी जैसे अपना गुलाम समझ रखा था. ये जो लोग सर पर संविधान रखकर नाचते हैं, ये संविधान को कैसे कुचलते थे, ये बाबा साहेब की भावनाओं को कैसे दगा देते थे, आज मैं वो सच्चाई आपको बताने जा रहा हूं.
‘मोदी है, जो ऐसे गलत कानूनों को खोज-खोजकर खत्म कर रहा है’
पीएम मोदी आगे बोले-दिल्ली में मेरे सफाईकर्मी भाई-बहन काम करते हैं, उनके लिए यहां एक खतरनाक कानून था. दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट में एक बात लिखी थी कि यदि को सफाई मित्र बिना बताए काम पर नहीं आता, तो उसे एक महीने के लिए जेल में डाला जा सकता था. आज जो सामाजिक न्याय की बड़ी बड़ी बातें करते हैं, उन्होंने ऐसे कई नियम कानून देश में बना रखे थे. ये मोदी है, जो ऐसे गलत कानूनों को खोज-खोजकर खत्म कर रहा है. और ये अभियान लगातार जारी है.’
पिछली सरकारों पर बरसे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम देखते हैं कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को किस तरह बर्बाद किया, दिल्ली को एक तरह से गड्ढे में गिरा दिया था. मैं जानता हूं कि भाजपा की नई सरकार के लिए लंबे अरसे से बढ़ रही मुसीबतों से दिल्ली को बाहर निकालना कितना कठिन है. लेकिन, मुझे भरोसा है कि दिल्ली में जिस टीम को आपने चुना है, वो मेहनत करके पिछले कई दशकों की समस्याओं से दिल्ली को बाहर निकाल कर रहेंगे.’
कुछ राजनीतिक दल जनता के आशीर्वाद को पचा नहीं पा रहे: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा, “ये संयोग भी पहली बार बना है कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में चारो तरफ भाजपा सरकार है। ये दिखाता है कि इस पूरे क्षेत्र का कितना आशीर्वाद भाजपा पर और हम सभी पर है। इसलिए हम अपना दायित्व समझकर दिल्ली-NCR के विकास में जुटे हैं। हालांकि कुछ राजनीतिक दल हैं, जो जनता के इस आशीर्वाद को अभी भी पचा नहीं पा रहे हैं। वो जनता के विश्वास और जमीनी सच्चाई दोनों से बहुत कट चुके हैं।”
‘हरियाणा में BJP सरकार ने लाखों युवाओं को पारदर्शिता के साथ नौकरी दी’
उन्होंने कहा-हरियाणा में एक समय कांग्रेस सरकारों का था जब बिना खर्ची-पर्ची के नियुक्ति मिलना मुश्किल था. हरियाणा में भाजपा सरकार ने लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरी दी है. नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में ये सिलसिला लगातार चल रहा है.”
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की तारीफ की
पीएम मोदी ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की तारीफ करते हुए कहा-‘मुझे खुशी है कि रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की भाजपा सरकार यमुना जी की सफाई में भी लगातार जुटी हुई है. मुझे बताया गया है कि यमुना से इतने समय में 16 लाख मीट्रिक टन शिल्ट हटाई जा चुकी है. इतना ही नहीं, बहुत कम समय में ही दिल्ली में 650 DEVI इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं. भविष्य में ये इलेक्ट्रिक बसें करीब 2 हजार का आंकड़ा पार कर जाएंगी. ये ग्रीन दिल्ली- क्लीन दिल्ली के मंत्र को और मजबूत करता है.’
‘हमें वोकल फॉर लोकल को अपने जीवन का मंत्र बनाना होगा’
पीएम मोदी मोदी ने कहा, ‘भारत को सशक्त बनाने के लिए, हमें चक्रधारी मोहन (श्रीकृष्ण) से प्रेरणा लेनी होगी. भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, हमें चरखाधारी मोहन (महात्मा गांधी) के मार्ग पर चलना होगा. हमें वोकल फॉर लोकल को अपने जीवन का मंत्र बनाना होगा, और इसे प्राप्त करना हमारे लिए कठिन नहीं है. हमें वोकल फॉर लोकल को अपने जीवन का मंत्र बनाना होगा. यह कार्य हमारे लिए कठिन नहीं है, जब भी हमने कोई संकल्प लिया है, उसे हमेशा पूरा किया है…”
अब GST में नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म होने जा रहा है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अब GST में नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म होने जा रहा है। इस दिवाली GST रिफॉर्म से दोहरा बोनस देशवासियों को मिलने वाला है. हमारा प्रयास GST को और आसान बनाने और टैक्स दरों में संशोधन करने का है. इसका फायदा हर परिवार को होगा, गरीब और मीडिल क्लास को होगा, छोटे बड़े हर उधमी को होगा, हर व्यापारी-कारोबारी को होगा।”