Monday, December 1, 2025
HomeParliament Session'यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए', सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष...

‘यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए’, सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष चुनावी हार के बाद अपनी हताशा संसद में निकालने की कोशिश कर रहा है, जबकि सत्र को रचनात्मक बहस का मंच होना चाहिए।

Parliament Winter Session: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह संसद को चुनावी हार के बाद हताशा निकालने का मंच बना रहा है. मोदी ने यह भी कहा कि यदि विपक्ष चाहे तो वह राजनीति में सकारात्मकता लाने के कुछ सुझाव देने को तैयार हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले संसद परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सत्र राजनीतिक रंगमंच न बने, बल्कि रचनात्मक और परिणामोन्मुखी बहस का माध्यम बने. कुछ समय से हमारी संसद या तो चुनावों के लिए कथित तैयारी की जगह या फिर हार के बाद हताशा निकालने का माध्यम बन गई है.’

‘जीत भी अहंकार में नहीं बदलनी चाहिए’

बिहार चुनावों में विपक्ष की करारी हार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनावी नतीजों से विचलित है और हार को पचा नहीं पा रहा. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हार अवरोध पैदा करने का आधार नहीं बननी चाहिए, और जीत भी अहंकार में नहीं बदलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में रिकॉर्ड मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और विपक्ष को भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए चुनावी हार के बाद के अवसाद से बाहर आना चाहिए.’

‘पिछले 10 वर्षों से विपक्ष जो खेल खेल रहा है’

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से विपक्ष जो खेल खेल रहा है, वह अब जनता को स्वीकार नहीं है. उन्होंने कहा, ‘उन्हें अपनी रणनीति बदलनी चाहिए- मैं उन्हें कुछ सुझाव देने को तैयार हूं.’ उन्होंने सभी दलों से, संसद के उद्देश्य को समझने और हार की हताशा से बाहर आने की अपील की.

‘कुछ दल अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे’

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ विपक्षी दलों के नेताओं के हालिया बयानों से लगता है कि वे चुनावी परिणामों को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा, 1-2 दल हैं जो अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे. कल दिए गए उनके बयानों से लगता है कि हार ने उन्हें बेहद परेशान किया है.’

राज्यसभा के सभापति के तौर पर पहला सत्र

प्रधानमंत्री ने उप राष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन को भी राज्यसभा के सभापति के तौर पर पहले सत्र की अध्यक्षता करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं. पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत में 21 जुलाई, 2025 को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

इसके बाद उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ और राधाकृष्णन इस पद पर निर्वाचित हुए. उप राष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं. उच्च सदन के सभापति के तौर पर शीतकालीन सत्र राधाकृष्णन का पहला सत्र है. संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हुआ है और इसमें 15 बैठकें निर्धारित हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीकी ऑल राउंडर मार्को यानसन ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा- ‘उनके जैसे वर्ल्ड क्लास बैट्समैन को जम जाने के बाद रोकना मुश्किल’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular