PM Modi Manipur Visit : चूड़ाचांदपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर के चूड़ाचांदपुर जिले में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। आधिकारिक बयान में कहा गया कि इन परियोजनाओं में 3,647 करोड़ रुपये की मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार पहल तथा 550 करोड़ रुपये की मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (एमआईएनडी) परियोजना भी शामिल है।
#WATCH मणिपुर: प्रधानमंत्री मोदी का चुराचांदपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने शहर के स्थानीय लोगों से बातचीत भी की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
प्रधानमंत्री आज चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/OBGA0EgQth
इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री ने कामकाजी महिलाओं के लिए 142 करोड़ रुपये की लागत से नौ हॉस्टल और 105 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाने वाली ‘सुपर-स्पेशलिटी’ स्वास्थ्य सेवा इकाइयों की आधारशिला भी रखी। मोदी ने पोलो ग्राउंड और उसके आसपास 30 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचा विकास तथा 134 करोड़ रुपये की लागत से सभी 16 जिलों में 120 विद्यालयों की सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की आधारशिला भी रखी।
मणिपुर के विभिन्न हिस्सों में 102 करोड़ रुपये की लागत वाली ग्रामीण संपर्क, शिक्षा और पर्यटन से संबंधित विभिन्न परियोजनाएं भी उन पहलों की सूची में शामिल हैं, जिनकी आधारशिला रखी गई। इंफाल के खुमान लम्पक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 36 करोड़ रुपये की लागत से एक बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम का निर्माण और तेंगनौपाल खंडों में 502 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 102 ए का उन्नयन भी इसमें शामिल है।
मणिपुर को शांति और समृद्धि का प्रतीक बनाना चाहते हैं: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर में विभिन्न संगठनों से हिंसा छोड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों के साथ है और इसे शांति व समृद्धि का प्रतीक बनाना चाहती है। मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद राज्य की अपनी पहली यात्रा के दौरान कुकी बहुल चूड़ाचांदपुर जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि शांति के लिए केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों से दोनों युद्धरत पक्षों के बीच बातचीत हुई। उन्होंने कहा,यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां हिंसा हुई। आज, मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि भारत सरकार आपके साथ है और मैं आपके साथ हूं। मोदी ने कहा, मैं सभी समूहों और संगठनों से शांति का मार्ग चुनने की अपील करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास के लिए शांति सर्वोपरि है और केंद्र सरकार इसे प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य में रेलवे और सड़क संपर्क परियोजनाओं के लिए बजट आवंटन में वृद्धि की है। मोदी ने कहा, “2014 से, मैंने मणिपुर में संपर्क सुधारने पर विशेष ज़ोर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा और मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि विकास का लाभ देश के हर कोने तक पहुंचे।
मणिपुर को साहस और वीरता की भूमि बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इंफाल से सड़क मार्ग के जरिये चूड़ाचांदपुर जाते समय उन्हें मिले प्यार को वह कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा, मैंने विस्थापित लोगों से बात की और मैं कह सकता हूं कि मणिपुर एक नए सवेरे की ओर देख रहा है। लोगों ने शांति का मार्ग चुना है। मोदी ने कहा कि जिन परियोजनाओं का उन्होंने यहां उद्घाटन किया है, वे बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवा के मामले में लोगों के जीवन को बेहतर बनाएंगी। उन्होंने कहा, कुछ ही समय पहले, इसी मंच से, 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का अनावरण किया गया। ये परियोजनाएं मणिपुर के लोगों, विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समुदायों के जीवन को और बेहतर बनाएंगी।