Waves Summit 2025: मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने पहलगाम आतंकी हमले को बर्बर और बेरहम करार देते हुए गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक योद्धा हैं जो जम्मू कश्मीर में शांति लाएंगे. वेव्स शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अभिनेता ने कहा कि कई लोगों ने उनसे कहा था कि सरकार अनावश्यक आलोचना के कारण 4 दिवसीय कार्यक्रम को स्थगित कर सकती है क्योंकि यह मनोरंजन पर केंद्रित है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में मेरा विश्वास है और मुझे भरोसा था कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से होगा.”
‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट’ (वेव्स) में हिंदी फिल्म और दक्षिण भारतीय फिल्मों के शीर्ष सितारों के साथ-साथ उद्योग जगत के नेता एवं राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होने वाले हैं.
प्रधानमंत्री मोदी एक योद्धा हैं : रजनीकांत
रजनीकांत ने कहा,’ प्रधानमंत्री मोदी एक योद्धा हैं. वह किसी भी चुनौती का सामना करेंगे. उन्होंने यह साबित कर दिया है और हम पिछले एक दशक से इसे देख रहे हैं. अभिनेता ने कहा कि प्रधानमंत्री कश्मीर की स्थिति को बहादुरी और शालीनता से संभालेंगे. रजनीकांत ने कहा, (वह) कश्मीर में शांति और हमारे देश को गौरव प्रदान करेंगे. मैं यहां आकर बेहद खुश हूं और ‘वेव्स’ पल का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. केंद्र सरकार को मेरी हार्दिक बधाई.”
वेव्स फिल्मों, ओटीटी (ओवद द टॉप), गेमिंग, कॉमिक्स, डिजिटल मीडिया, एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), एवीजीसी-एक्सआर (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स – एक्सटेंडेड रियलिटी), प्रसारण एवं उभरती हुई तकनीक को एक मंच प्रदान करेगा और खुद को भारत के मीडिया एवं मनोरंजन कौशल के व्यापक प्रदर्शन के रूप में पेश करने का प्रयास करेगा.
क्या है शिखर सम्मेलन का उद्देश्य ?
शिखर सम्मेलन का उद्देश्य 2029 तक 50 अरब अमेरीकी डॉलर के बाजार को सबके लिए खोलना तथा वैश्विक मनोरंजन अर्थव्यवस्था में भारत की उपस्थिति का विस्तार करना है. यह सम्मेलन कश्मीर के पहलगाम के ऊपरी इलाकों में आतंकवादी हमले के तुरंत बाद हो रहा है. हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.
इसे भी पढ़ें: CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कर दी ये बड़ी गलती, BCCI ने ठोक दिया जुर्माना