Saturday, November 16, 2024
HomeLoksabha Election 2024PM MODI IN UP: पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना,'अब 4...

PM MODI IN UP: पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना,’अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही,विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है’,जानें उनके भाषण की बड़ी बातें

फतेहपुर (उप्र) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव को कांग्रेस के लिए अस्तित्व का संकट करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि अब कांग्रेस का लक्ष्य ‘येन केन प्रकारेण 50 सीट’ जीतना है ताकि वह अपनी इज्जत बचा सके.प्रधानमंत्री मोदी आज यहां केंद्रीय मंत्री और पार्टी प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे .

”मैंने कहा था कि ये शहजादे केरल के वायनाड से भागेंगे”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा,” मैंने कहा था कि ये शहजादे केरल के वायनाड से भागेंगे.मैंने कहा था कि वो अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत नहीं करेंगे- ये खबर भी पक्की निकली.आगे की खबर ये है कि इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा है.मतलब- कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाएं, ये कांग्रेस का लक्ष्य है.”

Image Source : PTI

राहुल गांधी 2019 के आम चुनाव में अमेठी सीट भाजपा नेता स्मृति ईरानी के हाथों गंवा बैठे थे.और इस बार वह रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में हैं.

”अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है”

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में कांग्रेस की सहयोगी समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा ,”पंजे और साइकिल के सपने टूट गए.अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए?”और मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है.”

फतेहपुर सीट पर 20 मई को 5वें चरण में मतदान हैं जहां भाजपा की निरंजन ज्योति के मुकाबले समाजवादी पार्टी के नरेश उत्तम पटेल मैदान में हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments