Friday, November 15, 2024
Homeताजा खबरमोदी बोले-कांग्रेस को 100 साल तक तरसाइए : छतरपुर में कहा, इन्होंने...

मोदी बोले-कांग्रेस को 100 साल तक तरसाइए : छतरपुर में कहा, इन्होंने बुंदेलखंड को बूंद-बूंद पानी को तरसाया, प्रभुश्री राम को काल्पनिक बताया

सतना/छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्यव्रदेश में सतना और छतरपुर में चुनावी सभाओं काे संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए पूरा देश दिल्ली से शुरू होता था तथा दिल्ली में ही खत्म हो जाता था। कांग्रेस के नेता विदेशी दोस्तों को भारत की गरीबी दिखाने के लिए ले जाते थे। सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए कांग्रेस के नेताओं के लिए गरीब एक मजाक बन गया था। कांग्रेस के नेता जिन झुग्गियों में फोटो खिंचाकर वापस आ जाते थे, उन निर्धन लोगों को आज मोदी पक्के घर दे रहा है। आज बच्चों को पोषण की चिंता ये गरीब का बेटा मोदी कर रहा है। कांग्रेस देश को पीछे ले जाएगी। कांग्रेस ने सालों तक महिला आरक्षण कानून को लटकाकर रखा। जब हम तीन तलाक पर बिल लेकर आये कांग्रेस ने इसका भी विरोध किया। कांग्रेस ने प्रभु श्री राम को काल्पनिक बता दिया था। आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति बने इसका विरोध भी कांग्रेस ने किया था। रिवर्स गियर वालों से मध्य प्रदेश के लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। 

**EDS: VIDEO GRAB VIA @narendramodi** Satna: Prime Minister Narendra Modi speaks during a public meeting ahead of Madhya Pradesh elections, in Satna, Thursday, Nov. 9, 2023. (PTI Photo)(PTI11_09_2023_000046B)

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में मतदाताओं का प्रत्येक वोट ‘त्रिशक्ति’ से भरा है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मध्य प्रदेश में फिर से सरकार बनाने में, केंद्र में प्रधानमंत्री को मजबूत करने में और प्रदेश में ‘भ्रष्ट’ कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने में मदद करेगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सतना में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के घर बनाए हैं, लेकिन उन्होंने ‘अपने लिए एक भी घर नहीं बनाया है।’ मोदी ने कहा ‘‘आपका एक वोट भाजपा को मध्य प्रदेश में फिर से सरकार बनाने में मदद करेगा। आपका वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा और प्रदेश में भ्रष्ट कांग्रेस को सत्ता से सौ मील दूर भी रखेगा। यानी एक वोट, तीन चमत्कार, यह त्रिशक्ति की तरह है।’’

**EDS: IMAGE VIA @narendramodi** Damoh: Prime Minister Narendra Modi waves at supporters during a public meeting ahead of Madhya Pradesh Assembly elections, in Damoh district, Wednesday, Nov. 8, 2023. (PTI Photo)(PTI11_08_2023_000081B)

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में उनकी सरकार बनने के बाद, कांग्रेस के समय से सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लगभग 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटा दिया है। मोदी ने कहा कि इसलिए कांग्रेस के नेता इन दिनों उन्हें गालियां दे रहे हैं, क्योंकि उनकी सरकार का यह कदम उन पर भारी पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह सरकार ने लोगों के 2.75 लाख करोड़ रुपये बचाये हैं।’’

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मैं आजकल जहां भी जाता हूं, वहां अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने की चर्चा होती है। पूरे देश में ख़ुशी की लहर है।’’ प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, ”हमने नया संसद भवन बनवाया है तो 30,000 पंचायत भवन भी बनवाए हैं। मुझे खुशी है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के कारण मध्य प्रदेश उन राज्यों में से एक है जहां लाखों गरीबों के लिए घर बनाए गए।’

**EDS: IMAGE VIA @narendramodi** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi with Union Home Minister Amit Shah, Union Defence Minister Rajnath Singh and others meets senior BJP leader LK Advani on his birthday, in New Delhi, Wednesday, Nov. 8, 2023. (PTI Photo) (PTI11_08_2023_000360B)

उन्होंने कहा कि सतना में भी गरीबों को 1.32 लाख आवास मिले हैं। मोदी ने कहा कि उन्होंने गरीबों के लिए कोविड-19 संकट के दौरान शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को दिसंबर के बाद अगले पांच साल तक बढ़ाने का संकल्प लिया है। मप्र कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का संदर्भ देते हुए, कमलनाथ की कथित टिप्पणी ‘कपड़े फाड़ो’ को लेकर मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दो नेता एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने में व्यस्त हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दोनों नेता अपने समर्थकों से एक-दूसरे के ‘कपड़े फाड़ने’ के लिए कह रहे हैं।’’

**EDS: IMAGE VIA @narendramodi** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi meets senior BJP leader LK Advani on his birthday, in New Delhi, Wednesday, Nov. 8, 2023. (PTI Photo) (PTI11_08_2023_000362B)

उन्होंने कहा कि वे (कमलनाथ और दिग्विजय सिंह) इस जुगत में हैं कि तीन दिसंबर (मतगणना वाले दिन) को हार मिलने के बाद किसका बेटा मप्र कांग्रेस की कमान संभालेगा। ‘‘वे अपने बेटों को ‘सेट’ करने के लिए मध्य प्रदेश को ‘अपसेट’ कर रहे हैं।’’ अपने संबोधन से पहले मोदी ने, सतना के भजन बजाने वाले एक संगीत समूह की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘यह संगीत की धुनों की ताकत है जो बंदूक की नलियों से बने वाद्य यंत्र से निकल रही है।’’ उन्होंने कहा कि जब दुनिया संकट से घिरी हुई है, चारों ओर बम और बंदूकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं तब भारत जैसे देश आज दुनिया में अपने विचार का प्रभाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments